बारूद फैक्ट्री हादसा : गैस रिसाव की वजह से नहीं हुआ ब्लास्ट, कलेक्टर ने ऐसी अटकलों को बताया निराधार

blast site
X
ब्लास्ट वाली जगह
बेमेतरा जिले के पिरदा में विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है। जिसके बाद क्रांकीट के मलबा हटाने की कोशिश जारी है।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के पिरदा में विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है। जिसके बाद क्रांकीट के मलबा हटाने की कोशिश जारी है। जिला प्रशासन ने उन चर्चाओं को खारिज किया जिसमें मलबे से गैस के रिसाव होने की बात कही जा रही थी।

बताया जाता है कि, पिरदा स्थित स्पेशल ब्लास्ट प्रायवेट लिमिटेड में विस्फोट के पूरी इमारत जमींदोज हो गई। आधा दर्जन मजदूरों के लापता होने की खबर है। अधिकृत तौर पर एक मजदूर के मृत्यु होने, और आधा दर्जन मजदूरों के घायल होने की जानकारी है। घायलों में भी चार को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

कलेक्टर बोले- मलबा हटाने का कार्य जारी

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि मलबा हटाने का जारी है। आज शाम तक क्लीयर होने की उम्मीद है। उन्होंने गैस रिसाव की चर्चाओं को खारिज किया और कहा ऐसा कुछ नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story