भालू के हमले में अधेड़ गंभीर रूप से घायल: रात के अंधेरे में जंगल में भटक रहा था घायल 

bear attack
X
भालू का घातक हमला
खुरपा जंगल में एक अज्ञात अधेड़ पर भालू ने हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

आकाश पवार- पेंड्रा। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के खुरपा गांव के जंगल से होकर गुजर रहे एक अज्ञात बुजुर्ग ब्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद एक ग्रामीण ने घायल व्यक्ति को जंगल में पड़ा देखा और तुरंत 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घायल की पहचान अज्ञात

घायल व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसे मरवाही सामुदायिक भवन में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। प्रशासन और ग्रामिणों की ओर से घायल ब्यक्ति की पहचान की कोशिश जारी है

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story