चिंतन में जुटी सरकार : गुड गवर्नेस के लिए एक्सपर्ट्स दे रहे सीख और सलाह, सीएम ने कहा- सार्थक परिचर्चा हुई

Reflection Camp
X
मंत्रियों का चिंतन शिविर
छत्तीसगढ़ की नई भाजपा सरकार में ज्यादातर नए मंत्री शामिल हैं। सरकार चाहती है कि, मंत्रियों को अनुभवी विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिले.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस को लेकर सरकार में शामिल सभी मंत्रियों के लिए चिंतन शिविर रखा गया है। शुक्रवार से शुरू हुए इस दो दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर CM विष्णुदेव साय ने चिंतन शिविर को लेकर ट्वीट किया है।

सीएम ने लिखा है कि, विकसित भारत के संकल्प में प्रदेश की सहभागिता और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए हमारा चिंतन जारी है। नया रायपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में आयोजित चिंतन शिविर में नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम जी और देश के जाने-माने प्रबंधन विशेषज्ञों के साथ विकसित छत्तीसगढ़ के लिए आगामी दस वर्षों के विजन, स्वास्थ्य एवं अधोसरंचना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, प्राकृतिक संसाधनों के कुशल उपयोग, खनन क्षेत्रों में सुधार, प्रगतिशील अर्थव्यवस्था के लिए कुशल लोक वित्त प्रबंधन, टीम प्रबंधन के लिए अनुभवी व्यक्ति का चयन व उसके अनुभवात्मक गतिविधि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत और सार्थक परिचर्चा हुई।

meeting.

विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने तक जारी रहेगा काम

सीएम ने आगे लिखा है कि, छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने और द्रुत गति से विकास के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। ये कार्य विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति तक जारी रहेगा। चिंतन शिविर में मंत्रिमंडल के साथीगण भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story