नालंदा परिसर में सुशासन दिवस का आयोजन : विभिन्न विषयों पर पूछे गए सवाल, सही जवाब देने पर मिले आकर्षक उपहार

Good Governance Day, Nalanda Campus, birth anniversary, Atal Bihari Vajpayee, raipur news, chhattisgarh news 
X
'खुशहाल एक साल' इवेंट का आयोजन
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर रायपुर के नालंदा परिसर में सुशासन दिवस मनाया गया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 

रायपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर रायपुर के नालंदा परिसर में सुशासन दिवस मनाया गया। जनसंपर्क विभाग की ओर से नालंदा परिसर में 'खुशहाल एक साल' इवेंट का आयोजन किया गया।

नालंदा परिसर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा न केवल देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवन यात्रा, कविता संग्रह और विचारों से रूबरू हुए, बल्कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार की पिछले एक साल की उपलब्धियों और योजनाओं के प्रति भी जागरूक हुए। मनोरंजन और खेल-खेल में युवाओं को अपने प्रदेश के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिला।

Questions asked from youth
युवाओं से पूछे गए सवाल

युवाओं गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

वहां मौजूद युवाओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविता संग्रह में से चुनिंदा कविताओं का वाचन किया। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया और हिंदी में पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए गए उनके भाषण पर भी अपना विचार साझा किया।

प्रश्नों का सही उत्तर देने वालों को मिले आकर्षक उपहार

युवाओं ने राज्य में संचालित महतारी वंदन योजना, नियद नेल्ला नार योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना, कृषक उन्नति योजना, पर्यटन, छत्तीसगढ़ की बोलियों, आभूषणों आदि के बारे में पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देने में तत्परता दिखाई। छत्तीसगढ़ में मिलने वाले खनिज, प्रदेश की लोक कला, खान-पान, गौरवशाली इतिहास संबंधी प्रश्नों को भी विभिन्न गतिविधियों के बीच पूछा गया। इस दौरान सही उत्तर देने वाले युवाओं को विभिन्न डिस्काउंट कूपन, बिहान के उत्पाद उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। डिस्काउंट वाउचर में नालंदा परिसर में स्थित लाइब्रेरी के मासिक शुल्क में ५० प्रतिशत की छूट ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं के एस्पिरेंट्स को खूब लुभाया। इससे उनका उत्साह और बढ़ गया और उन्होंने इवेंट की समाप्ति तक पूरे उमंग के साथ आयोजन में हिस्सा लिया।

Young people enjoying the event
आयोजन का लुत्फ उठाते हुए युवा

खुशहाल एक साल इवेंट छठवां आयोजन

उल्लेखनीय है कि, खुशहाल एक साल इवेंट का यह छठवाँ आयोजन था। इससे पहले भी रायपुर शहर के विभिन्न स्थलों में इवेंट आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने भरपूर रुचि और उत्साह के साथ आयोजन की सफलता में अपनी सहभागिता प्रदान की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story