पटवारी के घर चोरी : सूने मकान पर धावा बोलकर लाखों के सोने-चांदी के गहने कर दिए पार

Police looking for clues
X
सुराग ढूंढती पुलिस
जशपुर जिले के प्रेमनगर मोहल्ले में सोमवार रात एक पटवारी के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिया।

जितेंद्र सोनी-जशपुर। जशपुर जिले के प्रेमनगर मोहल्ले में सोमवार रात एक पटवारी के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और चोरों की पतासाजी में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव के प्रेमनगर निवासी पटवारी रविकांत सोनी के सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ कर लिया। चोरों ने देर रात धावा बोलकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण पार कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि, घटना की रात वह सपरिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था। इस दौरान चोरों ने सूने घर का फायदा उठाकर घर में रखे तकरीबन 2 लाख 63 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।

जल्द पकड़े जाएंगे सभी चोर

शिकायत के बाद पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम लेकर पटवारी के घर पहुंची और बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने कहा जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story