रील बनाना पड़ा भारी : जलप्रपात में गिरा युवक, चौथे दिन गहराई में फंसी मिली लाश

Gaurghat waterfall, accident, Khargwan police station, Baikunthpur news, chhattisgarh news  
X
रेस्क्यू टीम
छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर गौरघाट जलप्रपात में रील बनाने के दौरान डूबे युवक का शव 4 दिन बाद बरामद कर लिया गया है।

प्रवीन्द्र सिंह- बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर गौरघाट जलप्रपात में रील बनाने के दौरान डूबे युवक का शव 4 दिन बाद बरामद कर लिया गया है। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को जलप्रपात के ऊपरी हिस्से से छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि, मसीबी जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र के ग्राम दुबछोला बड़कापारा का रहने वाला लड़का राहुल (22) अपने दोस्तों के साथ गौरघाट जलप्रपात घूमने गया था। इस दौरान वह रील बनाने की कोशिश कर रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि, राहुल जलप्रपात के ऊपरी हिस्से से छलांग लगाता है और पानी के तेज बहाव में बह जाता है। उसके दोस्तों ने तुरंत मदद के लिए शोर मचाया लेकिन तब तक राहुल गहरे पानी में समा चुका था।

Rahul's body was found after four days
चार दिन बाद मिला राहुल का शव

चार दिनों तक चलाया गया तलाशी अभियान

घटना के बाद राहुल के परिजन और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू शूरू किया। कोरिया, सूरजपुर और अंबिकापुर की संयुक्त टीम ने चार दिनों तक तलाशी अभियान चलाया। लंबे समय की कोशिश के बाद राहुल का शव जलप्रपात के नीचे फंसा हुआ मिला।

खतरनाक जगहों पर न करें स्टंटबाजी

इस घटना ने गौरघाट जलप्रपात की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा किया है। प्रशासन ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और लोगों से अपील की है कि, वे जलप्रपात जैसे खतरनाक जगहों पर सुरक्षा नियमों का पालन करें और स्टंटबाजी से बचें। अधिकारियों ने कहा कि, मनोरंजन के लिए अपनी जान खतरे में न डालें। इस घटना से सभी को सबक लेना चाहिए।

परिजनों ने जलप्रपात में सुरक्षा बढ़ाने की रखी मांग

वहीं राहुल के परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने पर्शासन से मांग की है कि, जलप्रपात में सुरक्षा के और भी कड़े इंतजाम किए जाएं। लोगों ने सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले युवाओं को समझाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story