स्कूल-कॉलेज भवन की मांग : एबीवीपी के बैनर तले विद्यार्थियों ने किया हाईवे जाम

Gariaband
X
स्कूल-कॉलेज भवन की मांग को लेकर सड़क पर उतरी छात्राएं
गरियाबंद जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों  छात्रों ने स्कूल- कॉलेज भवन  की मांग को लेकर मोर्चा खोला दिया। नेशनल हाइवे में जाम कर दिया। 

अश्विनी सिन्हा - गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों छात्रों ने मंगलवार को मोर्चा खोला दिया। कॉलेज और स्कूल भवन की मांग को लेकर एन एच 130 सी को गोहरपदर के पास चक्का जाम कर दिया। नेशनल हाइवे में जाम हो गया और आने-जाने वालों को लोगों को परेशानी हो रही है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाइश दे रहे हैं। छात्र काम की मंजूरी की ठोस पहल नहीं होते तक जाम करने पर अड़े हुए हैं।

छात्रों में आक्रोश, स्कूल गेट के बाहर कर रहे प्रदर्शन

वहीं पिछले दिनों बालोद जिले में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीणों सड़क पर उतर आए हैं। प्राथमिक और हाईस्कूल पीपरछेड़ी में तालाबन्दी कर गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

इसे भी पढ़ें... आश्वासन देकर भूले अफसर : स्कूल भवन निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीण

महीनेभर बाद भी पूरी नहीं हुई मांग

बताया जा रहा है कि, बीते सितंबर माह में ग्रामीणों ने नए हायर सेकेंडरी भवन निर्माण और व्याख्याता, भृत्य सहित रिक्त 13 पदों की भर्ती करने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन एक माह बीता गया और भी तक मांग पूरी नहीं हुई है। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबन्दी कर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के परिजन मौजूद हैं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story