आंगनबाड़ी केंद्रों में फर्जीवाड़ा : अपात्र अभ्यर्थियों की हो रही भर्ती, विधायक ने दिए जांच के निर्देश 

जशपुर जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शासन के नियमों की अनदेखी कर अपात्र लोगों को फर्जी दस्तावेज से भर्ती करने पर अभ्यर्थी आक्रोशित हैं।

Updated On 2024-11-25 10:07:00 IST
फर्जीवाड़ा

जितेंद्र सोनी-जशपुर। जशपुर जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शासन के नियमों की अनदेखी कर अपात्र लोगों को फर्जी दस्तावेज से भर्ती करने पर अभ्यर्थी आक्रोशित हैं। जशपुर जिले समेत पत्थलगांव तहसील में इन दिनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर सहायिका की भर्ती हो रही है। इसके लिए अभ्यर्थियों को स्थानीय होने की अनिवार्यता की गई है। लेकिन ग्राम पंचायत में सरपंच अपने चहेते अभ्यर्थी के लिए फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं। 

पत्थलगांव के ग्राम पंचायत जोराडोल सहित अनेक आंगनबाड़ी केंद्र में ऐसे ही मामले सामने आए हैं। बता दें कि, दूसरे जिले रायगढ के साजापानी की एक अभ्यार्थी सिंधु एक्का ने आवेदन किया था। जिसे जोराडोल सरंपच राजेन्द्र कुजूर ने पंचायत से निवास प्रमाण पत्र दे दिया। जबकि अन्य पत्र अभ्यार्थियों ने समय रहते दावा आपत्ति कर अभ्यर्थी सिंधु एक्का के निवास प्रमाण पत्र को अवैध बताया। संबंधित समिति ने बिना जांच पड़ताल के सिंधु एक्का को नियुक्ति दे दी।

इसे भी पढ़ें : मंत्री ने मोबाइल उपयोग पर दिए टिप्स : कहा- मोबाइल में हम लीन हो चुके हैं, सुधरने की जरुरत, सुनिए वायरल VEDIO

विधायक गोमती साय ने जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश 

आरोप है कि अभ्यार्थी सिंधु एक्का का नाम का कोई भी महिला ग्राम पंचायत जोराडोल के वोटर आईडी में नहीं है और न ही उसके नाम से कोई राशन कार्ड बना है। इसके विपरीत रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत साजापाली के सरपंच ने सिन्धु एक्का पिता संतराम एक्का का मूल निवास प्रमाण पत्र जारी कर सिंधु के अपने पंचायत की निवासी होने को पुख्ता कर दिया है। इन शिकायतों को सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर ऐसे मामलों की सुक्ष्म जांच कर दोषी सरपंच के खिलाफ भी दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Similar News

चाइनीज मांझे पर सख्ती: दुकानों से जब्ती, जुर्माना भी लगाया

सूरजपुर के उमापुर धान खरीदी केंद्र में बवाल: तौल को लेकर किसान और हमालों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

चार राइस मिलों में छापा: 1.77 करोड़ का अवैध धान जब्त

किसान ने जान देने की कोशिश: तहसीलदार को नोटिस, पटवारी निलंबित

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़