फर्जीवाड़ा : सहकारी केंद्रीय बैंक में 50 लाख रुपए से ज्यादा का गबन, कर्मचारियों ने बैगा आदिवासियों के नाम से निकाले पैसे

District Co-operative Central Bank Rajnandgaon
X
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव
कवर्धा जिले के सहकारी केंद्रीय बैंक बोड़ला में 50 लाख रुपये से ज्यादा का फर्जीवाड़ा सामने आया है। बैंक के कर्मचारियों ने बैगा आदिवासीयों के नाम से लाखों रुपये का लोन निकाला है।

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के सहकारी केंद्रीय बैंक बोड़ला में 50 लाख रुपये से ज्यादा का फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसमें आधा दर्जन गांवों के 50 से ज्यादा बैगा आदिवासीयों के साथ धोखाधड़ी हुई है। बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत और दलालों की मदद से बैगा आदिवासीयों की जानकारी के बगैर लाखों रुपए की केसीसी लोन निकाला गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के सहकारी केंद्रीय बैंक बोड़ला में बैंक कर्मचारियों और दलालों ने मिलकर बैगा आदिवासीयों के नाम से लाखों रुपये का लोन निकाला। यह पूरा खेल विधानसभा चुनाव के ठीक पहले हुआ था। जिसमें भरतपुर के इंदल नामक व्यक्ति ने अलग-अलग बहाने बनाकर बैगा आदिवासीयों से पहले पासबुक मांगा और बैंक कर्मचारियों से मिलकर बैगा आदिवासीयों के नाम से केसीसी लोन निकाला।

Some names and zodiac signs of tribals
आदिवासियों के कुछ नाम और राशि

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

यह पूरा खेल विधानसभा चुनाव के ठीक पहले हुआ था। जिसमें भरतपुर के इंदल नामक व्यक्ति ने अलग-अलग बहाने बनाकर बैगा आदिवासीयों से पहले पासबुक मांगा और बैंक कर्मचारियों से मिलकर बैगा आदिवासीयों के नाम से केसीसी लोन निकाला। मामले की शिकायत भी हुई लेकिन जांच अधिकारी ने किसी भी तरह की ना रिपोर्ट पेश की और ना ही कोई कारवाई की। इससे भोले-भाले आदिवासी काफी परेशान हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story