वन विभाग ने जारी किया हाथी अलर्ट : कहा- यहां जंगलों में घूम रहा दर्जनों हाथियों का बड़ा दल, उधर जाने से करें परहेज

A group of tusker elephants is roaming in Balodabazar forest division
X
बलौदाबाजार वनमंडल में विचरण कर रहा है दंतैल हाथियों का दल
बलौदाबाजार वनपरिक्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इसे लेकर वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। 

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है। वहीं बलौदाबाजार वनमंडल के अंतर्गत नवापारा अभयारण्य, वन विकास निगम क्षेत्र, देवपुर और अर्जुनी परिक्षेत्र के जंगलों में दंतैल हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इसे लेकर वन विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी किया है और लोगों से जंगल की तरफ न जाने की अपील की है।

बताया जा रहा है कि, ये दंतैल हाथी महासमुंद और गोमर्डा अभयारण्य से आए हुए हैं। वे बलौदाबाजार वनमंडल अंतर्गत नवापारा, वन विकास निगम क्षेत्र, देवपुर परिक्षेत्र और अर्जुनी के जंगलों में विचरण कर रहे हैं। इसे लेकर वन विभाग ने गांव में अलर्ट जारी कर दिया है और गांव वालों से अपील की है कि, वे जंगलों में जाने से बचें। वहीं वन विभाग लगातार हाथियों को ट्रैक भी कर रहा है।

हाथियों ने पीडीएस दुकान में मचाया उत्पात

पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का दल रायगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल में डेरा जमाए हुए हैं। वहीं अनाज की खुशबू आज उन्हें पीडीएस दुकान तक खींच लाई। यहां पर उन्होंने दुकान का शटर तोड़ दिया और जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने बोरियों में रखे चावल को खाया, कुछ बिखराया और चले गए। घटना के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। विभागीय कर्मचारियों ने गांव में मुनादी कर लोगों को हाथियों से दूर रहने की अपील की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story