शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर: 6 महीने में दूसरी बार बढ़े शराब के दाम, यहां देखें आदेश और रेट लिस्ट

Liquor
X
शराब
शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। 6 महीने में दूसरी बार सरकार ने शराब के दामों में वृद्धि की है। जहां अलग-अलग ब्रांड के क्वार्टर(पौवा) की कीमत 40 रुपए तक बढ़ा दी गई है।

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। 6 महीने में दूसरी बार सरकार ने शराब के दामों में वृद्धि की है। जहां अलग-अलग ब्रांड के क्वार्टर(पौवा) की कीमत 40 रुपए तक बढ़ा दी गई है। जम्मू डीलक्स विस्की के क्वॉर्टर में 40 रुपए का इजाफा किया गया है तो वहीं सिंबा एडिशन बीयर का रेट 30 रुपए बढ़ गया है। ये बढ़ी हुई दरें 1 सितंबर से लागू कर दी गई हैं। नए रेट लिस्ट को देखने के बाद आम आदमी में निराशा है। इससे पहले अप्रैल में शराब के दाम बढ़ाए गए थे।

यहां देखें आदेश

इसे भी पढ़ें... सुरक्षाबलों को मिल बड़ी सफलता : बीजापुर जिले में 13 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार

इन शराबों के बढ़ाये गए दाम

जारी आदेश व्हाइट एंड ब्लू, फ्रंटलाइन, विडंसर, रॉयल पैशन, आपटर डार्क, ऑल सीजन, वाइट रैबिट, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर्स डिलक्स, एसी ब्लैक, डबल ब्लैक के साथ ही जम्मू डिलक्स विस्की के रेट बढ़ाये गए हैं।

नहीं मिल रही ब्रांडेड शराब

रायगढ़ जिले में 36 देशी और विदेशी शराब दुकानें संचालित हो रही हैं। इसमें 17 देशी और 19 विदेशी दुकान हैं, जिसमें कई शराब दुकानों में शौकीनों को उनके मनपसंद ब्रांड की शराब नहीं मिल पाते हैं। जबकि बार में अधिकतर ब्रांड उपलब्ध होने की बात कही जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story