खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई : दो राइस मिलों को किया सीलबंद, धान उठाव समेत कई बिंदुओं पर की जांच 

Food Department Investigation
X
खाद्य विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने राईस मिलों का आकस्मिक निरीक्षण किया
रायपुर खाद्य विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने राईस मिलों का आकस्मिक निरीक्षण किया है। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर दो राइस मिलों में सीलबंद की कार्रवाई की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला प्रशासन की टीम ने राईस मिलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न मिलों की जांच की गई है। साथ ही अनियमितता पाये जाने पर सीलबंद की कार्रवाई की गई है। वहीं इस दौरान समय पर धान उठाव समेत कई बिंदुओं पर भी जांच की गई। साथ ही धान उठाव भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है।

दरअसल, प्रशासन की टीम ने धरसींवा के दोंदेकला स्थित आरटी राइस इंटरप्रोइजेस और गौरी राइस मिल की जांच की। इस दौरान इन राइस मिलों में अनियमितता पाये जाने पर सीलबंद की कार्रवाई की गई। साथ ही बंगोली के जी.डी. राइस मिल, ओम एग्रोटेक सिर्री और खरोरा के एएनबी राइस मिल की जांच की गई। इस दौरान धान के उठाव संबंधी डीओ की जांच की गई।

इसे भी पढ़ें....ठगों पर पुलिस का शिकंजा : धोखाधड़ी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

food dipartment investigation
अनियमितता पाए जाने पर दो राइस मीलों को किया गया सीलबंद

जल्द धान उठाव के दिए गए निर्देश

जांच के दौरान ओम राइस मिल 14 डीओ के धान उठाव को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और पुलिस विभाग की टीम उपस्थित रहीं। वहीं प्रशासन की टीम ने बताया कि, राइस मिलों की जांच निरंतर जारी रहेगी। साथ ही धान उठाव भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story