प्रदेश का पहला बाल कवि सम्मेलन :  33 बच्चों ने प्रस्तुत की अपनी रचनाएं, अलग-अलग क्षेत्रों से 100 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित 

Girl giving presentation at program
X
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए बालिका
सामाजिक-साहित्यिक संस्था वक्ता मंच ने आज रायपुर के वृंदावन सभागृह में स्व. बंशीलाल शर्मा स्मृति विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन किया। 10 से लेकर 97वें वर्ष के प्रतिभाओं का सम्मान किया। 

रायपुर। सामाजिक और साहित्यिक संस्था वक्ता मंच ने आज रायपुर के वृंदावन सभागृह में स्व. बंशीलाल शर्मा स्मृति विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन किया था। इस आयोजन में विविध क्षेत्रों में सक्रिय 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इन प्रतिभाओं का चयन खेल, कला, संस्कृति, शिक्षा, लोक कला, साहित्य, चिकित्सा, व्यवसाय, समाज सेवा, पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों से किया गया था। इस अवसर पर राजधानी की 2 लेखिकाओं गंगा शरण पासी और पूर्णेश डड़सेना की 4 पुस्तकों का विमोचन भी किया गया l कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बडी करेली के ग्रामीण हाई स्कूल के 32 बाल कवियों का सम्मान और कवि सम्मेलन रहा l

Books of two authors were released
दो लेखिकाओं की पुस्तकों का किया गया विमोचन

प्रदेश में पहली बार हुए बाल कवि सम्मेलन में बाल कवियों ने अपनी प्रतिभा से सबको अभिभूत कर दिया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विनियामक आयोग के निदेशक कमलेश दिल्लीवार रहेl कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंडल के प्रबंधक मयंक दुबे ने की l विशेष अतिथि की आसंदी पर शिव शंकर सोनपिपरे, शोभा शर्मा, टी के भोई, आर एन सिंग और ललित मिश्रा सुशोभित हुएl अतिथियों ने इस अवसर पर कहा कि, प्रतिभाओं का सम्मान नहीं करनेवाले समाज का कोई भविष्य नहीं होता l वक्ता मंच जमीनी स्तर पर जाकर प्रतिभाओं को तलाशता है और उन्हे मंच और सम्मान प्रदान कर प्रोत्साहित करता है l पिछले 3 दशकों से लगातार जारी इस कार्य से बड़े पैमाने पर नवोदित प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में सहायता प्राप्त हुई हैl इसके साथ ही जीवन और समाज के प्रत्येक क्षेत्र में जारी वक्ता मंच के रचनात्मक प्रयासों ने छात्र और युवा पीढ़ी को नई दिशा दी है।

इसे भी पढ़ें : ओडिशा की तरह छत्तीसगढ़ से भी हो पहल : इंडिगो एयरलाइंस के अफसरों से मिले कीर्ति व्यास, रखे कई सुझाव

10 से लेकर 97 वर्ष की प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

समारोह का मुख्य आकर्षण ग्राम जमराँव (पाटन) के 97 वर्षीय मूर्तिकार हरिराम साहू और रायपुर की 10 वर्षीय बाल प्रतिभा आराध्या शर्मा का सम्मान था l वक्ता मंच के इस आयोजन में 10 वर्ष से लेकर 97 वर्ष तक के व्यक्तित्व का सम्मान सर्वत्र चर्चा का विषय बना हुआ है l दूसरे सत्र में संपन्न बाल कवि सम्मेलन में वरिष्ठ साहित्यकारों ने 32 बाल कवियों की कविताएँ सुनी और उनका मूल्यांकन किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story