बेमेतरा में दिनदहाड़े हुई फायरिंग : बाइक से आये बदमाशों ने युवक को मारी गोली, आरोपी फरार 

The young man was shot in the leg
X
युवक के पैर में लगी है गोली
बेमेतरा शहर में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि, वे दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। शहर के बाहर 3 बाइक सवार आये और युवक को गोली मार कर फरार हो गए। 

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा शहर में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि, वे दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। शहर के बाहर 3 बाइक सवार आये और युवक को गोली मार कर फरार हो गए। गोली युवक के पैर में लगी है और वह किसी तरह से अस्पताल पहुंचा। पीड़ित युवक का नाम चौधरी तस्लीम है और वह यूपी का रहने वाला है। बेमेतरा से दुर्ग रोड में कंतेली के पास की यह घटना है। गोली चलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल आरोपी अभी तक पुलिस के गिरफ्त के बाहर है।

कोरबा में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट

कोरबा जिले सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से बजार में आग लग गई। यह हादसा रात में करीब 10 बजे हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बुधवारी स्थित डेली मार्केट में समोसे के ठेले में मौजूद सिलेंडर में आग लग गई। यह हादसा रात में करीब 10 बजे हुआ। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी दमलकल विभाग को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। जिसके बाद घंटों की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पे काबू पाया गया।

अंबिकापुर में स्पोर्ट्स दुकान में लगी आग

अंबिकापुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के आकाशवाणी चौक के पास चोपड़ा पारा स्थित स्पोर्ट दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि, बगल के राधा कृष्ण होटल को भी चपेट में लिया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और आग बुझाने में जुटी हुई है। आग लगने का कारण अभी तक निकलकर सामने नहीं आया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story