बदमाशों ने दुकान में लगाई आग : लाखों का सामान जलकर खाक, संदेह के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस 

fire, shop,items worth lakhs burnt, Ambikapur, surguja, chhattisgarh
X
घटनास्थल की तस्वीर
अंबिकापुर में कुछ लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी। इससे संचालक को काफी नुकसान हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कुछ लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी। बदमाशों ने डीजल गिराकर मसाला से आग लगा दी। आगजनी से दुकान संचालक को काफी नुकसान हुआ। घटना अग्रसेन वार्ड की है।

मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने एक दुकान में आग लगा दी। उन्होंने डीजल गिराकर मसाला से आग लगाई। आगजनी से संचालक को काफी नुकसान हुआ। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। फुटेज में एक संदिग्ध महिला दिख रही है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

shop goods burnt to ashes
दुकान का सामान जलकर खाक

मालिक से विवाद के बाद ड्राइवर ने कार को फूंका

वहीं रायपुर में एक हार्डवेयर कारोबारी और उसके ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद, ड्राइवर अपने मालिक हार्डवेयर कारोबारी आनंद गोयल की दुकान पर पहुंचकर कारोबारी और उसके बेटे से मारपीट की। इसके बाद उनके कार को भी डिवाइडर पर चढ़ा दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया।

आरोपी ने मालिक की BMW कार में लगाई आग

इसके बाद देर रात आरोपी ड्राइवर समता कॉलोनी स्थित अपने मालिक के घर पहुंचा और उसने मालिक के BMW कार में आग लगा दी। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story