बारदाना लदे कंटेनर में आग : तेज लपटों से झुलसे चालक ने कूदकर बचाई जान, अस्पताल में भर्ती

Fire container loaded with sacks, driver burnt, jumped, saved his life, Mahasamund news, chhattisgarh news 
X
घटनास्थल की तस्वीर
महासमुंद जिले में बारदाने से लदी कंटेनर में अचानक आग लग गई। चालक ने कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई।

राहुल भोई- महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बारदाने से लदी कंटेनर में अचानक आग लग गई। आगजनी में चालक झुलसा और फिर किसी तरह कंटेनर से कूदकर उसने अपनी जान बचाई। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। यह पूरा मामला पिथौरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, कंटेनर में बारदाना लेकर वाहन चालक पिथौरा से महासमुंद जा रहा था। इस दौरान एन एच 53 पर कसीबाहरा के पास अचानक आग लग गई। आगजनी में चालक झुलसा और फिर किसी तरह कंटेनर से कूदकर उसने अपनी जान बचाई। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी गई है। इस आगजनी में कंटेनर का आधा हिस्सा जल चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story