घमंडी के जंगल में भीषण मुठभेड़ : हथियार सहित एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद, सर्चिंग जारी 

symbolic picture
X
प्रतीकात्मक चित्र
​​​​​​​अबूझमाड़ के घमंडी के जंगल में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली का शव हथियार सहित बरामद हुआ है।

इमरान खान-नारायणपुर। अबूझमाड़ के घमंडी के जंगल में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में अभी तक एक वर्दीधारी नक्सली का शव हथियार सहित बरामद हुआ है। इस अभियान में लगभग 1500 जवान शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि, पिछले तीन दिनों से नारायणपुर अन्तर्गत माड़ के कोहकमेट थाना के क्षेत्र में संयुक्त अंतर्जिला नक्सल विरोधी अभियान जारी है। इस अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के जवान शामिल हैं। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं सर्च सर्चिंग जारी है।

यह खबर अपडेट होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story