गढ़ डाली लूट की झूठी कहानी : मालिक से विवाद होने और लालच में आकर लिखाई रिपोर्ट, दो गिरफ्तार

राजा शर्मा –डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से लूट का अनूठा मामला सामने आया है। जहां लूट की झूठी कहानी गढ़ने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव के एक व्यापारी स्वप्निल गुप्ता ने थाने पहुंच कर लूट का मामला दर्ज कराया। उसके वर्कर एक चार पहिया वाहन में इलायची दाना छोड़ कर 1 लाख 1 हजार रुपए लेकर वापस जा रहे थे। इस दौरान डोंगरगढ़ स्थित प्रज्ञा गिरी के पास चार लोगों ने उनके वाहन को रोका। चाकू की नोक पर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा- लूट की झूठी कहानी गढ़ने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। @RajnandgaonDist #Chhattisgarh @rjnpolice #robbery @CG_Police pic.twitter.com/tot9ysNUnX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 7, 2025
महंगी पड़ी लालच
शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें वर्कर ही आरोपी निकले। बताया जा रहा है कि, कुछ दिनों पहले ही वर्कर्स का अपने मालिक के साथ विवाद हुआ था। एक लाख रुपये देखकर दोनों के मन में लालच जाग गया और दोनों ने मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। पुलिस ने आरोपी धनराज सिन्हा और उसके नाबालिग सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूट के पैसे भी बरामद हुए हैं।
