प्रधान आरक्षक को मिला सम्मान : चुनाव के दौरान किया बेहतरीन काम

Balodabazar, elections, Head Constable Omkar Rajput, good work, chhattisgarh news
X
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने किया प्रधान आरक्षक ओंकार राजपूत का सम्मान
प्रधान आरक्षक ओंकार राजपूत ने चुनाव के दौरान मतदान दल की सुरक्षा सुनिश्चित कर अपनी जिम्मेदारी निभाई थी। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने उनके बेहतरीन कार्य के लिए उनका सम्मान किया। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। प्रधान आरक्षक ओंकार राजपूत ने अपनी सूझबूझ से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान दल की सुरक्षा सुनिश्चित कर एक मिसाल पेश की। बलौदाबाजार पुलिस के प्रधान आरक्षक ओंकार राजपूत को उनकी जिम्मेदारी और सतर्कता के लिए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सम्मानित किया।

17 फरवरी 2025 को मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद मतदान दल को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के लिए एक बस तैयार की गई। तभी पता चला कि, बस का चालक नशे की हालत में था और बस चलाने की स्थिति में नहीं था। यह एक गंभीर स्थिति थी क्योंकि मतदान दल में अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षाबल के जवान शामिल थे, जिन्हें सुरक्षित और समय पर गंतव्य तक पहुंचाना जरूरी था।

प्रधान आरक्षक ने तुरंत लिया फैसला

ऐसे समय में थाना सिमगा में पदस्थ प्रधान आरक्षक ओंकार राजपूत ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने खुद बस चलाया और पूरे मतदान दल को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया। उनके त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और कर्तव्यनिष्ठा के कारण किसी भी अप्रिय घटना को टाल दिया गया।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने किया सम्मान

उनके इस साहसिक कार्य को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने उन्हें सम्मानित किया। यह सम्मान न केवल उनकी निष्ठा को दर्शाता है, बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए गर्व का विषय है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story