बीजापुर नेशनल पार्क में मुठभेड़ : 31 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद, सीएम साय बोले- नक्सलियों की मांद में घुसकर उनका कर रहे खात्मा

Encounter, Bijapur National Park, Naxalites killed, firing continues, chhattisgarh news 
X
प्रतीकात्मक चित्र
बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। 31 नक्सली मारे जा चुके हैं। वहीं दो जवान शहीद हो गए हैं और दो घायल हो गए हैं। 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जवानों ने अब तक 31 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं दो जवान शहीद हो गए और दो घायल हो गए हैं। घटनास्थल से घायलों को निकालने के लिए जगदलपुर से MI 17 हेलिकॉप्टर रवाना हो चुका है। बता दें कि, रविवार सुबह से ही बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़ जारी है। डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों ने नक्सलियों को घेरा है।

दोनो घायल जवान डीआरजी कांस्टेबल जग्गू कलमू और एसटीएफ कांस्टेबल गुलाब मंडावी की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रवाना कर दिया गया है। वहीं डीआरजी हेड कांस्टेबल नरेश ध्रुव, भाटापारा, बालोद और एसटीएफ कांस्टेबल वासित रावटे, डोंडी बालोद शहीद हो गए। मुठभेड़ स्थल से अब तक 31 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। मारे गए नक्सलियों के पास AK 47, SLR, INSAS rifle, . 303, BGL launcher हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है। वहीं अतिरिक्त जवानों को री- इन्स्फोरमेंट के लिए भेजा गया है। पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है।

IG ने दी जानकारी

इस पूरे मामले को लेकर बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि, माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद फोर्स को मौके के लिए निकाला गया था। बीजापुर DRG, STF और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने नक्सलियों को घेरा।

नक्सलियों को हुआ बड़ा नुकसान- DIG

वहीं DIG कमलोचन कश्यप ने कहा कि, अभी जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। बड़ा ऑपरेशन है। संख्या स्पष्ट नहीं बता सकते, लेकिन इतना है कि नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। नक्सलियों की मौत की संख्या बढ़ने की संभावना है।

सीएम साय ने किया ट्वीट

इस पूरे मामले को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने X पर पोस्ट किया कि, बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में 2 जवान शहीद एवं 2 जवान के घायल होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा। इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

डिप्टी सीएम शर्मा ने किया ट्वीट

वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, बीजापुर नेशनल पार्क एरिया में आज सुबह से मुठभेड़ जारी है जिसमें वीर जवानों ने नक्सलियों को ढ़ेर किया है। 12 की संख्या में वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। दुर्भाग्यवश हमारे 2 जवान शहीद हुए हैं, उनको मै शत् शत् नमन करता हूं। यह उनका सर्वोच्च बलिदान है। ईश्वर शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करे। घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

गृहमंत्री शाह ने किया ट्वीट

undefined

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story