खतरनाक सड़क हादसा : डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक गिरते ही कार की चपेट में आया, CCTV में कैद हुई घटना

road accident
X
बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकराया
डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक सवार युवक कार के नीचे आ गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। यह घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे की है। अब इस वारदात की CCTV फुटेज मिली है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि, बाइक पर सवार तीन युवक डिवाइडर से टकरा जाते हैं, बाइक के डिवाइडर से टकराने के तुरंत बाद एक युवक सामने से आ रही कार के नीचे आ गया। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना नेवई थाना क्षेत्र की है।

रक्षाबंधन पर बहन के घर से लौट रहा था मृतक

मृतक की पहचान 21 वर्षीय प्रशांत कुमार माहला के रूप में हुई है। वह वार्ड 63 आजाद चौक दुर्ग का निवासी था। बताया जा रहा है कि, प्रशांत रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन के घर गया हुआ था। वापसी के दौरान वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार था। इस दौरान नगर निगम रिसाली के सामने के डिवाइडर की अंतिम छोर से टकराने से युवक इस हादसे का शिकार हो गया।

पुलिस कार चालक की तलाश में

इस हादसे के बाद नेवई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और अज्ञात कार चालक की तलाश में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story