नशेड़ी नाती का कारनामा : पैसे नहीं देने पर नानी के सिर पर लकड़ी के बट्टा मारा, हॉस्पिटल भी नहीं ले गए, हो गई मौत

एक नशेड़ी नाती ने पैसे नहीं देने पर अपनी नानी के सिर पर लकड़ी का बट्टा मारकर जान ले ली।

Updated On 2024-12-30 14:16:00 IST
खमतराई थाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशेड़ी नाती ने अपनी बुजुर्ग नानी की हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नाती की तलाश में जुट गई। मामला खमतराई थाना क्षेत्र के शहीद नगर का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम रवि यादव है। बताया जा रहा है कि, 3 नवंबर को रवि शराब के नशे में अपनी नानी 70 साल की भूरी बाई से पैसे मांग रहा था। भूरी बाई ने उसको पैसे देने से मना कर दिया तो गुस्साए रवि ने लकड़ी के बट्टे से उन पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर नहीं गए बल्कि घर पर ही घरेलू इलाज कर रहे थे। घरेलू इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस बीच आरोपी नाती फरार हो गया है।

इसे भी पढ़ें...इंसान बना शैतान : बाड़े में घुसकर बकरी का घोंट डाला गला, कैसे व्याकुल होकर मिमियाती रहीं साथी बकरियां, देखिए VIDEO

आरोपी नाती फरार 

वहीं पीएम रिपोर्ट में सर में चोट लगने से मौत का खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश में पुलिस जुट गई है।

Similar News

माँ की डांट से नाराज़ नाबालिग ने की आत्महत्या: मोबाइल से पैसे के लेन-देन पर माँ ने जताई थी नाराज़गी, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर के ISBT में देर रात भीषण आग: पार्किंग में खड़ी 5 से ज्यादा बसें जलकर खाक, शरारत की आशंका

एकलव्य विद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों ने दी दबिश: अपर कलेक्टर को बच्चों ने बताया अपना दर्द, कार्रवाई की मांग

लामनी बर्ड पार्क में पहुंच रहे नए मेहमान: बुद्धिमान ब्लू गोल्ड मकाऊ और नकल करने में माहिर अफ्रीकन ग्रे पैरट्स

धर्मांतरण से परेशान ग्रामीण पहुंचे थाने: बोले- पुलिस प्रशासन ध्यान दे, वरना हम लोग बरतेंगे सख्ती