ड्राइवर ने BMW कार में लगाई आग : मालिक के साथ हुआ था विवाद, देखिए Exclusive video…

Dispute between driver, hardware businessman, BMW car, fire, Raipur news, chhattisgarh news 
X
घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज
रायपुर में हार्डवेयर कारोबारी और उसके ड्राइवर के बीच विवाद के बाद ड्राइवर ने मालिक और बेटे के साथ मारपीट की। इसके बाद उसने मालिक की BMW कार में आग लगा दी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हार्डवेयर कारोबारी और उसके ड्राइवर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, ड्राइवर ने अपने मालिक और बेटे के साथ मारपीट की। इसके बाद उनकी कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, हार्डवेयर कारोबारी और उसके ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, ड्राइवर अपने मालिक हार्डवेयर कारोबारी आनंद गोयल की दुकान पर पहुंचकर कारोबारी और उसके बेटे से मारपीट की। इसके बाद उनके कार को भी डिवाइडर पर चढ़ा दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया।

आरोपी ने मालिक की BMW कार में लगाई आग

इसके बाद देर रात आरोपी ड्राइवर समता कॉलोनी स्थित अपने मालिक के घर पहुंचा और उसने मालिक के BMW कार में आग लगा दी। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story