Logo
election banner
थर्टी फस्ट के दिन सभी लाइसेंसी जगहों पर रात 11 बजे तक शराब पिलाने की अनुमति दी गई है। इससे ज्यादा समय तक शराब सेवन कराते पाए जाने पर संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

रायपुर। पुराने साल की विदाई के साथ नए साल का स्वागत करने के फेर में पियक्कड़ आउट ऑफ कंट्रोल शराब सेवन कर वाहन चलाते हैं। इसके कारण सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। ड्रंक एंड ड्राइव पर अंकुश लगाने के साथ नियम कानून की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती बरतेगी। नए साल के स्वागत के साथ पुराने सल को यादगार बनाने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा शहर के प्रमुख होटल, फार्म हाऊस, पार्क, चौक, चौराहों में कार्यक्रम आयोजित करते हैं। कार्यक्रम में अपराधिक तत्व के लोग घुसकर रंग में भंग डालने का काम करते है। 

ऐसे लोगों से निपटने जिन स्थानों में कार्यक्रम आयोजित होगे। वहां सिविल ड्रेस में महिला तथा पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा पुलिस ने जिन होटल, पार्क तथा क्लब में कार्यक्रम आयोजित है, उनकी सूची तैयार कर पुलिस बल तैनात किया है। सीएसपी लखन पटले के मुताबिक नए साल के अवसर पर कानून व्यवस्था बनबार रखने सभी डोवीजन के सीएसपी तथा थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है। संवेदनशील स्थानों में पुलिस लगतार पेट्रोलिंग करेगी। 

ड्रिंग एन्ड ड्राइव वाले सावधान

इन स्थानों में बीथ एनालाइजर से जांच शराब पीकर वाहन चलाने वालों की दीथ एनालाइजर से जांच करने पुलिस ने सात अलग-अलग पाइंट विधर्धारित किए हैं। पुलिस अफसर के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने वालों को फुडहर चौक, होटल ललित महल के पास श्रीराम मंदिर के पास व्हीआईपी रोड, विधानसमा टर्निंग के पास, लोधीपारा चौक, कालीबाड़ी चौक तथा तेलीबांधा थाना के पास यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग पाईट लगाकर वाहन चलाने वालों को बीथ एनालाईजर से जांच करने चेकिंग पाइंट लगाए गए हैं। 

आउटर में पियक्कड़ों को दबोचने पेट्रोलिंग

आउटर के थाना क्षेत्रों में पियक्कड़ों को दबोचने पुलिस ने विधनसभा टर्निंग से जीरो पइंट, फुडहर चौक से एयरपोर्ट टर्निंग, सेरीखेडी ओवरचिज से नया रायपुर टर्निंग तक तथा नया रायपुर के आउटर के सड़क पर चार से ज्यादा पेट्रोलिंग पाटर्टी पेट्रोलिंग करेगी, जो शराब पीकर सड़क में तेज गति से वाहन चलाने हुल्लडबाजी करने वालों सहित अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाई करेंगे। इसके साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों सहित पैदल पेट्रोलिंग में पुलिस टीम तैनात किए जाएंगे। टल्ली मिले तो थाने में रात कटेगी पुलिस अफसर के मुताबिक ड्रंक एंड ड्राइव पर कार्रवाई तो होगी हो लेकिन जो शराब के नाले में घ मधुत। पार जाएंगे। ऐसे लोगों को पुलिस संबंधित थाने के सुपुर्द कर थाने में बैठा देंगे। सुबह पियक्कड़ को छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही वाहन को जब्ती कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही कोर्ट को पुलिस बताएगी की जिस पियक्कड़ को कोर्ट में पेश की है उसने कितनी शराब पी थी।

इन 16 जगहों पर फिक्स पिकेट्स लगेंगे

पुलिस अफसर के मुताबिक आमानाका ओवर ब्रिज(अशोका बिरयानी के पास), सरस्वती थाना के सामने, आमापारा, गोल चौक, डीडी नगर, जयस्तंम, अंबेडकर, एसआरपी चौक, मरीन ड्राईव तालब, पुराना बस स्टेण्ड, फाफाडीह चौक, रेल्वे स्टेशन के सामने, भारत माता चौक गुदयिारो भनपुरी तिराहा बंजारी मंदिर बैंक, सिंघानिया टोक उरला एवं बुधवारी बाजार चौक उरला में फिक्स पिकेट्स लगाकार जांच की जाएगी।

नशे में वाहन चलाने पर 10 हजार का फटका

पुलिस अफसर के मुताबिक मोटर व्हीकल एक्ट के नियम के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना के सथ लायसेंस विलंबन का प्रावधान है। जश्न के चक्कर में अगर कोई वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा जाता है, उसकी गाड़ी जब्त कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

5379487