डॉक्टर ने बचाई युवक की जान : सड़क हादसे का शिकार हुआ दंपति, पत्नी की मौके पर हुई मौत

truck hit the bike
X
ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर
यूं तो डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है। आज एक डॉक्टर ने भगवान की तरह ही समय पर पहुंचकर  सड़क हादसे में घायल युवक की जान बचाई। 

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत अजगरा नाले के पास सड़क हादसा हो गया। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टर मनोज यादव ने घायल युवक की जान बचाई और और उसे अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया।

photo of the incident site
घटनास्थल की तस्वीर

मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान उनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई। इससे दोनों सड़क किनारे गिरे पड़े मिले। हादसे के बाद वहां से गुजरने वाले लोग दोनों को मृत समझकर वहां से आगे बढ़ गए। लेकिन उसी समय डॉ मनोज यादव ड्यूटी से लौट रहे थे। तभी उनकी नजर सड़क किनारे पड़े पति-पत्नी पर पड़ी। उन्होंने तुरंत घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया और दोनों की जांच की।

घायल युवक अंबिकापुर रिफर

तब डॉक्टर को पता चला कि, पत्नी की मौत हो चुकी है जबकि, घायल युवक की सांसे चल रही हैं। डॉक्टर मनोज ने तुरंत युवक का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी से युवक को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाद के बाद उसे अंबिकापुर रिफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story