बाजार में जमकर बरसा धन : सराफा, ऑटोमोबाइल रियल एस्टेट, इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों की चांदी

Dhanteras, Raipur market, Bullion Trader, Automobile Real Estate, Electronics Trader, Silver Trader
X
धनतेरस पर रायपुर के साथ प्रदेशभर के बाजारों में जमकर धन बरसा
धनतेरस पर रायपुर के साथ प्रदेशभर के बाजारों में जमकर धन बरसा। लक्ष्मी माता की हर सेक्टर में ऐसी कृपा बरसी कि एक ही दिन में चार हजार करोड़ के आसपास कारोबार हो गया।

रायपुर। धनतेरस पर मंगलवार को राजधानी रायपुर के साथ प्रदेशभर के बाजारों में जमकर धन बरसा। लक्ष्मी माता की हर सेक्टर में ऐसी कृपा बरसी कि एक ही दिन में चार हजार करोड़ के आसपास कारोबार हो गया। सबसे ज्यादा 1500 करोड़ की खरीदी सराफा में हुई है। वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 700 करोड़ के 30 हजार वाहन बिके हैं। रीयल एस्टेट में 800 करोड़ के घर और प्लाट बिके हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल सेक्टर में 700 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके अलावा बर्तन, फर्नीचर, कपड़ा बाजार, मिठाई और गिफ्ट आइटम को मिलाकर 600 करोड़ का कारोबार हुआ है।

राजधानी रायपुर के साथ प्रदेश के सभी शहरों के बाजार में धनतेरस पर हर सेक्टर का बाजार सुबह से लेकर रात तक गुलजार रहा। राजधानी रायपुर में इतनी ज्यादा भीड़ रही कि लोगों को खरीदारी के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ा। हर सेक्टर के कारोबारी की चांदी हुई है। कारोबारियों की उम्मीद से ज्यादा का कारोबार हर सेक्टर में हुआ है।

Bullion Traders

800 करोड़ के मकान और प्लाट बिके

रीयल एस्टेट में रायपुर के साथ ही भिलाई, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर सहित हर शहर में मकान और प्लाट बिके हैं। बिल्डरों के मुताबिक मकानों से ज्यादा प्लाट बिके हैं। मध्यम वर्ग में प्लाट का क्रेज ज्यादा है। मकानों में एक से लेकर तीन करोड़ के मकान भी बहुत बिके हैं। इसी के साथ 20 से लेकर 50 लाख तक के मकान मध्यम वर्ग ने लिए हैं। प्लाट भी 20 लाख से एक करोड़ तक के बिके हैं।

बर्तन-फर्नीचर, कपड़ों का 600 करोड़ का कारोबार

सोने और चांदी के साथ धनतेरस पर बर्तनों की खरीदी को भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में खासकर तांबे, कांसे और स्टील के बर्तन भारी संख्या में बिके। इसी के साथ लोगों के किचन के काम के अन्य आइटम भी खरीदे हैं। फर्नीचर की जमकर बिक्री हुई है। फर्नीचर में लकड़ी के साथ स्टील के आइटम भी बिके। कपड़ों की भी अच्छी खरीदी हुई है। तीनों सेक्टरों को मिलाकर छह सौ करोड़ का कारोबार हो गया है। पंडरी कपड़ा बाजार के चंदर विधानी के मुताबिक तीन सौ करोड़ का कपड़ों और रेडीमेड का कारोबार हुआ है।

इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में बरसे 700 करोड़

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में बहुत खरीदारी हुई है। लोगों ने अपनी पसंद के महंगे मोबाइल से लेकर कम कीमत वाले मोबाइल, एलईडी, कंप्यूटर, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित अन्य करोड़ है। फाडा के छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष विवेक गर्ग के बीते साल से ज्यादा अच्छा कारोबार हुआ है। जीके होंडा के संचालक पुनीत पारवानी के मुताबिक प्रप्रदेश भर में 25 हजार दोपहिया वाहन बिकने का अनुमान है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story