नए साल पर बच्चों को स्पोर्ट्स ड्रेस की सौगात : पालकों- शिक्षकों ने दी भेंट, न्योता भोज के साथ हुए कई कार्यक्रम 

children wearing sports uniforms
X
स्पोर्ट्स ड्रेस पहने हुए बच्चे
धमतरी जिले के शासकीय प्राथमिक शाला डाभा में नए साल की शुरुवात पर पालकों ने बच्चों को स्पोर्ट्स ड्रेस दिया। इस कार्यक्रम में डीईओ ने तारीफ करते हुए पालकों को शुभकामनाएं दी। 

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के शासकीय प्राथमिक शाला डाभा में नए साल की शुरुवात पर पालकों ने बच्चों को स्पोर्ट्स ड्रेस दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने तारीफ करते हुए पालकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को हमर लईका हमर स्कूल के आधार पर उन्नति की नई राह पर ले जाने के लिए और सर्वांगीण है। अगर सभी पालक हमर लइका हमर स्कूल के विचार से आगे बढ़े तो विद्यालय की प्रगति निश्चित है।

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी तुमनचंद साहू ने बताया जनभागीदारी से स्कूल के विकास के लिए प्रयास करना बहुत ही प्रेरणादायक है। शिक्षक साथियों ने भी शिक्षा, पालक और बालक की कड़ी जोड़ने का काम प्रशंसनीय है। प्राचार्य एनके साहू ने सभी शिक्षकों को स्कूल विकास के लिए निरंतर अच्छे कार्य के लिए प्रेरित किया। शासकीय प्राथमिक शाला डाभा आकर्षक रंगीन स्पोर्ट ड्रेस का वितरण साथ में न्योता भोज के साथ बिस्कुट टॉफी बच्चों को दी गई। जन सहभागिता से स्मार्ट क्लास संचालन हेतु महिला स्वास्थ्य समूह के सचिव जुब्बी बी, सरपंच शेखन लाल साहू, समाजसेवी तुमन चंद साहू एवं विद्यालय से पदोन्नत होकर प्रधान पाठक बने शिक्षक हेमंत कुमार साहू, टीनू बाला साहू के सहयोग द्वारा 2 स्मार्ट टीवी प्रदान किया गया। विद्यालय में मुस्कान पुस्तकालय के सुचारू संचालन के लिए सोम प्रकाश साहू के द्वारा तीन नग लोहे का रेख प्रदान किया गया।

ये शिक्षक और नागरिक रहे उपस्थित

विशिष्ट अतिथि सहायक संचालक चौधरी, तामेश्वर कुमार ठाकुर, संकुल प्राचार्य एनके साहू, संकुल समन्वयक नरेंद्र कुमार सिंहा, प्राथमिक शाला डाभा के प्रधान पाठक एवन कुमार साहू ने सभी पालकों और शिक्षकों के लिए आभार व्यक्त किया। भुजबल कुमार गंगराले, हरेंद्र कुमार सिंह अमृत लाल साहू, माध्यमिक शाला के शिक्षकगन भूषण लाल साहू, गजेंद्र कुमार साहू, सुरेश कुमार साहू, एसएमसी अध्यक्ष कीर्तन लाल निषाद, उपाध्यक्ष द्रोपती साहू, गायत्री साहू, साधना साहू, रीना निर्मलकर, अशोक कुमार साहू, सोम प्रकाश साहू, महेश कुमार गायकवाड सहित गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए !

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story