नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का गठन : एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ाया कदम

Shramjeevi Patrakar Sangh, Nagari, Dhamtari news, chhattisgarh news
X
श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य
छत्तीसगढ़ के नगरी में 'श्रमजीवी पत्रकार संघ' का औपचारिक गठन किया गया। स्थानीय पत्रकारों के बीच एकजुटता, संगठनात्मक मजबूती और पत्रकार हितों की रक्षा के लिए यह संगठन बनाया गया है।

गोपी कश्यप-नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में 'श्रमजीवी पत्रकार संघ' का औपचारिक गठन किया गया। स्थानीय पत्रकारों के बीच एकजुटता, संगठनात्मक मजबूती और पत्रकार हितों की रक्षा के लिए यह संगठन बनाया गया है। यह ऐतिहासिक पहल छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देशानुसार, वरिष्ठ पत्रकार गोपी कश्यप और प्रभारी ललित साहू के मार्गदर्शन में पूरा हुआ।

नगर के पत्रकारों की एक विशेष बैठक में सर्वसम्मति से संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सक्रिय और प्रतिबद्ध पत्रकारों को विभिन्न पदों की जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। कार्यकारिणी इस प्रकार है- अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, महासचिव राजू पटेल, सचिव कृष्णा दीवान, उपाध्यक्ष रिजवान मेमन, अंगेश हिरवानी, मीडिया प्रभारी कुलदीप साहू, सोशल मीडिया प्रभारी नारद साहू, संरक्षक जीवन नाहटा, सलाहकार अभिनव अवस्थी।

पत्रकारों की आवाज को मंच देना संगठन का उद्देश्य

संघ के गठन के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि, इस संघ का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की आवाज को एक मंच देना है। उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना और पत्रकारिता को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए सकारात्मक दिशा प्रदान करना है। कार्यकारिणी के सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने पत्रकार हित में सक्रिय और पारदर्शी कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और भविष्य में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प दोहराया।

ये रहे मौजूद

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का गठन हुआ इस मौके पर पत्रकार किशन मगेंद्र, अशोक संचेती, राजू नाथ जोगी, चन्द्रभान साहू, जीवन साहू, रोमेश साहू, जितेन्द्र गोलू मंडावी, देवेन्द्र सेन, मोनू साहू, भूषण नेताम, जीतू साहू, मिथलेश पटेल, प्रदीप साहू मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story