दो जिंदगियां लील गई शराब : साथ बैठकर पी देशी फिर अचानक दोनो की बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत

police station
X
जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत
जांजगीर चाम्पा में देशी शराब पीने से दो लोगों की जान चली गई। शराब में जहर मिलाने के कारण मौत आशंका जताई जा रही है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मुकेश बैस- जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चाम्पा जिले में देशी शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई। शराब में जहर मिलाए जाने की आशंका जताई जा रही है। दोनों मृतकों ने साथ में बैठकर शराब पी थी, जिसके बाद दोनों की तबियत अचानक बिगड़ गई। मृतकों की पहचान सीताराम सतनामी और रोहित सतनामी के रूप में हुई है। पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र की भठली उदयभाटा की है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

इससे पहले भी गई थी जान

इससे पहले भी पिछले साल जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में शराब पीने के बाद दो युवकों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इसके की सूचना पुलिस को दी गई। बुडगहन निवासी दो युवक एक साथ में शराब पीते थे। शराब पीने के बाद घर में अचानक दोनों युवकों की तबीयत बिगड़ने लगी थी।

जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

दोनों को इलाज के लिए बलौदा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। आशंका जताई जा रही थी कि, जहरीली शराब पीने की वजह दोनों की मौत हुई होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story