किसानों को धान के बोनस का पैसा देने में देरी, कमीशन मांगने वाले बैंक प्रबंधक को सीएम ने किया निलंबित

Chief Minister Vishnudev Sai
X
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
किसानों से कमीशन मांगने वाला बैंक प्रबंधक निलंबित, कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के किसानों को 25 दिसंबर को प्रदाय की गई धान बोनस की राशि के आहरण में सहकारी बैंकों के प्रबंधकों द्वारा टालमटोल किए जाने की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरी नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने अपेक्स बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी सहकारी बैंकों के प्रबंधकों को किसानों की मांग के आधार पर उनके खाते से तत्परता से राशि का आहरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। किसानों से बोनस की राशि में से कमीशन मांगने का एक मामला सामने आया। इस मामले में एक बैंक प्रबंधक को निलंबित किया गया है।


किसानों को रकम निकालने में न हो परेशानी

मुख्यमंत्री ने कहा है कि, किसानों को अपने बैंक खाते से राशि निकालने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में कलेक्टरों द्वारा जिले में इस व्यवस्था पर निगरानी सुनिश्चित कराने के साथ ही हीला-हवाला करने वाले बैंकर्स के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बोनस में मांगा कमीशन-निलंबित

बिलासपुर जिले के करगीरोड सहकारी बैंक के प्रबंधक द्वारा धान बोनस की राशि आहरण में किसानों से कमीशन मांगे जाने की शिकायत की प्रारंभिक जांच सही पाए जाने पर वहां के प्रभारी शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक के सीईओ द्वारा सोमवार को निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि प्रभारी शाखा प्रबंधक हरीश कुमार वर्मा के विरुद्ध किसानों ने कमीशन मांगने एवं नहीं दिए जाने पर अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की थी। कलेक्टर ने मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाए जाने पर प्रभारी प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story