पर्यटन विभाग का निर्णय : अब 14 रिसॉर्ट भी जाएंगे लीज पर, चिल्फी, मैनपाट व चित्रकोट को संभालेगा बड़ा समूह

resorts Lease
X
अब रिसॉर्ट के लिए जल्द निकलेगा टेंडर
पर्यटन विभाग पहले ही 15 मोटल्स को लीज पर दे चुका है, अब रिसॉर्ट के लिए जल्द ही टेंडर निकलेगा। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने अपने रिसॉर्ट को अब लीज पर देने का मन बना लिया है। इसको लेकर जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा। विभाग ने सालभर पहले 15 मोटल्स को लीज पर दिया था, जिसमें 3 मोटल्स का संचालन शुरू हो चुका है। बाकी अक्टूबर, दिसंबर और मार्च के बीच शुरू हो जाएंगे।

जानकारी मुताबिक, 14 रिसार्ट में चिल्फी घाटी, मैनपाट और चित्रकोट का रिसॉर्ट, जिससे सर्वाधिक राजस्व मिलता है, इसके संचालन के लिए बड़े होटल मैनेजमेंट प्रबंधन को दिया जाएगा। बाकी रिसॉर्ट अन्य लोगों के लिए रहेगा। वन विभाग द्वारा बनाए गए रिसॉर्ट, जिसका संचालन वर्तमान में पर्यटन विभाग करना है, उन्हें लीज पर नहीं दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक विभाग के सभी रिसॉर्ट जल्द ही लीज पर चले जाएंगे। एजेंसी विभिन्न रिसॉर्ट में नई सुविधाएं बढ़ा सकती है।

इसे भी पढ़ें... EOW और ACB ने 15 जिला आबकारी अफसरों से दिनभर की पूछताछ

माना-तूता में निर्माण कार्य हुआ तेज

छत्तीसगढ़ में बंद लंबे समय से बंद पड़े 14 मोटल्स का संचालन शुरू होने लगा है। पर्यटन विभाग ने 2022 में इन मोटल्स को लीज पर दिया था, जिसके बाद एजेंसी को मोटल्स को संवारने और संचालन शुरू करने डेढ़ साल का समय दिया गया था। वर्तमान में दुर्ग, रायगढ़ और कोरिया में ही मोटल्स शुरू हो चुके हैं। बचे 11 मोटल्स को शुरू होने में 4 से 5 महीने का समय और भी लग सकता हैं। पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में केंद्री और माना-तूता में भी मोटल्स को लीज में दिया गया था, जिसका काम तेजी से हो रहा है। दो महीने बाद लोगों के लिए इसे भी शुरू कर दिया जाएगा। केंद्री में एनआरडीए से अनुमति का पेंच फंसा हुआ है, जिसके कारण इसमें समय लग सकता है। माना-तूता में लोगों को लग्जरी रिसॉर्ट से साथ आधुनिक सुविधा भी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें... नक्सल क्षेत्रों के युवाओं के लिए बड़ी पहल

माता कौशल्या धाम में रिसॉर्ट बनकर तैयार

श्रीराम के ननिहाल चंदखुरी माता कौशल्या धाम में लोगों को जल्द ही यहां ठहरने की सुविधा मिलेगी। पर्यटन विभाग ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के तहत यहां लग्जरी रिसॉर्ट तैयार किया है, जिसका निर्माण कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है। छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति थीम पर रिसॉर्ट का रंग रोगन किया गया है। दरवाजा और खिड़िकयों के अलावा अन्य आवश्यक सुविधा का कार्य भी पूरा हो चुका है, जिसे जल्द ही इसका लोकार्पण करने की तैयारी है। दोनों तालाब के समीप इस रिसॉर्ट को बनाया गया है, जिसमें लोगों को ठहरने के लिए कमरों की सुविधा मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story