डॉक्टरों की लापरवाही से मौत : बच्चे को सांप ने काट लिया, समय पर इलाज नहीं मिलने से हुई मौत

Kawardha
X
कबीरधाम जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गई। 

संजय यादव -कवर्धा । छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, गुरूवार को ग्राम लीलीदादर में एक बच्चे को सांप ने काट लिया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र तरेगांव में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल से रिफर कर दिया। डॉक्टरों ने बाटल लगे हालात में मोटरसाइकिल से बच्चे को रिफर किया था। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

शंभू सिंह ने बताया कि गुरूवार की तीन बजे तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले रवि बैगा को जहरीले सांप ने काट लिया था। इसके बाद उसे इलाज के लिए शुक्रवार को तरेगांव जंगल के उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मृतक रवि बैगा के पिता बैसाखू बैगा ने बताया कि, जब बच्चे को उप स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था । तो वह ठीक हालात में था, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे की मौत अस्पताल में ना हो कहकर बाटल लगे हालात में मोटरसाइकिल से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला रिफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story