युवाओं को चढ़ा स्टंट का क्रेज : सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर किया पोस्ट, 8 के खिलाफ मामला दर्ज 

सरगुजा जिले में कुछ युवाओं ने कार में स्टंट करते हुए जमकर उत्पात मचाया। सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर पुलिस ने 8 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Updated On 2025-02-12 11:24:00 IST
स्टंटबाजी की तस्वीर

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में कुछ युवाओं ने कार में स्टंट करते हुए जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। पुलिस ने गाड़ियों की पहचान कर 8 वाहन संचालकों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

बताया जा रहा है कि, सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट वीडियो अंबिकापुर की सड़कों पर बनाया गया है। वीडियो में 10-12 चार पहिया वाहन दिख रहे हैं। पुलिस ने अब तक 8 वाहन संचालकों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

Similar News

दहेज प्रताड़ना में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: डिविजन बेंच ने परिजनों के खिलाफ दर्ज FIR और आपराधिक कार्रवाई को किया रद्द

नियद नेल्लानार योजना से चमक रही मजदूरों की किस्मत: सुकमा के श्रमिकों ने थामी 'करनी' और 'फीता', मज़दूरी छोड़ अब बनेंगे राजमिस्त्री

चूहों के धान खाने पर आया शासन का बयान: आकड़े जारी कर विभाग ने बताया भ्रम, कहा- सुरक्षित है धान खरीदी प्रणाली