सांप के काटने से दंपति की मौत : जमीन पर सो रहे थे, काटने पर पता भी नहीं चला

Government Raghunath District Hospital Ambikapur
X
शासकीय रघुनाथ जिला चिकित्सालय अंबिकापुर
अंबिकापुर में जहरीले सांप के काटने से पति-पत्नी की मौत हो गई।

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। अंबिकापुर में जहरीले सांप के काटने से पति-पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, वे दोनों जमीन पर सो रहे थे इसी दौरान सांप ने काट लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के ग्राम कोलडीहा के सागर टोप्पो और उसकी पत्नी सुखमेन टोप्पो जमीन पर सो रहे थे। इस दौरान जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। काटने पर उन्हें पता भी नहीं चला। जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई।

जमीन पर सो रहे युवक को सांप ने काटा, तो उसने भी उसे काट लिया

अक्सर आपने सुना होगा कि, सांप ने किसी व्यक्ति को काट लिया। लेकिन कोई आदमी पलटकर सांप को अपने दांतों से काट ले, ऐसा आपने कम ही सुना होगा। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सामने आया है, जहां जमीन में सो रहे युवक को जहरीले करैत सांप ने काट लिया। युवक ने सांप को पकड़ा एवं उसका सिर चबा गया। बस फिर क्या था, कुछ ही देर में युवक की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में ऐसा अंधविश्वास है कि, सांप काट ले तो उसे पकड़कर पीड़ित भी यदि काट ले तो सांप के जहर का असर नहीं होता।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story