सहकारी केंद्रीय बैंक खोलने की मांग : आक्रोशित ग्रामीणों ने निकाली पैदल यात्रा, भेंट मुलाकात में पूर्व सीएम ने की थी घोषणा

paidal yatra
X
ग्रामीणों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने की मांग
बिलाईगढ़ जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पैदल यात्रा निकालकर सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

करण साहू- बिलाईगढ़ - सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीणों ने पैदल यात्रा निकाली। इस दौरान सभी ने सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने की मांग को लेकर सीएम विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपा है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने नगर पंचायत पवनी में केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की थी। वहीं दो साल बीत जाने की के बाद भी बैंक नहीं खुलने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

दरअसल, नगर पंचायत पवनी के ग्रामीण 5 किमी पैदल यात्रा कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान किसानों ने बताया कि, पूर्व में कांग्रेस सरकार के मुख्या पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर पंचायत पवनी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खोलने की घोषणा किया था। जिसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है बैंक शाखा के लिए भवन भी चिन्हांकित कर लिया गया है। लेकिन दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसानों को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा की सौगात नहीं मिली है।

इसे भी पढ़े....तकनीकी शिक्षा की हालत खराब : अंतागढ़ के ITI में 45 बच्चों के लिए मात्र 5 कंप्यूटर

paidal yatra
मांग पुरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने चक्काजाम करने की दी चेतावनी

मांग पूरी नहीं होने पर चक्काजाम की दी चेतावनी

किसानों ने बताया कि, उनकी मांगे दो वर्षों से पूरी नहीं की गई है एक सप्ताह के भीतर उनकी मांग अगर पूरी नहीं होती है तो नगर पंचायत पवनी के मुख्य मार्ग में चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। किसानों ने कहा कि, हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे घोषणा हुई स्थान पर जिला सहकारी बैंक की शाखा शासन प्रशासन को खोलना ही होगा।

भेंट मुलाकात में पूर्व सीएम ने की थी घोषणा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरसीवा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के मांग पर नगर पंचायत पवनी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की थी। जिसके बाद राजपत्र में भी प्रकाशन कर लिया गया है यही नहीं प्रक्रिया को पूरा करते हुए पवनी में भवन का भी चिन्हाकित कर लिया गया है। लेकिन आज पर्यंत तक किसानों को सुविधा नहीं मिल पाया जिससे आक्रोशित होकर किसानों ने पैदल यात्रा की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story