लोफंदी गांव जाएंगे कांग्रेसी : पीड़ितों के परिवारों से मिलेंगे, ग्रामीणों की मौत के कारणों की जांच करेगी समिति 

Congressmen, Lofandi village, meet families of victims, investigate case, bilaspur news, chhattisgarh news 
X
लोफंदी गांव में हुए ग्रामीणों की मौत के कारणों का पता लगाने कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया है। आज वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे। 

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के लोफंदी गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5 ग्रामीणों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज जारी है। मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

कांग्रेसी आज लोफंदी गांव जाएंगे। वहां पर वे पीड़ित परिवार से मिलेंगे। ग्रामीणों की मौत के कारणों की जांच करेंगे। जांच समिति में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक बिलासपुर शैलेश पांडेय, पूर्व विधायक तखतपुर रश्मि सिंह आदि शामिल हैं।

lofandi vilaage, bilaspur
लोफंडी गांव, बिलासपुर

ये है पूरा मामला

बिलासपुर के लोफन्दी में बुधवार को पहले एक की मौत हुई फिर दो लोगों की जान गई। बिमारी समझकर इन सभी का अंतिम संस्कार करवाया गया। इसके बाद शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान कई दिनों से महुआ शराब पीने की बात सामने आने लगी। मरने वाले सभी एक ही गांव के थे।

सरपंच के भाई की भी हुई मौत

बताया जा रहा है कि, जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों में सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है। स्थानीय निवासी जैजै राम पटेल ने बताया कि, मृतकों में कन्हैया पटेल, कोमल लहरे, शत्रुघ्न देवांगन, डल्लू पटेल, बलदेव पटेल और कोमल देवांगन शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story