कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस : जयराम रमेश बोले- हमारा गठबंधन पूरी तरह से तैयार, पीएम पद पर बोले- यह कोई ब्यूटी कांटेस्ट नहीं

Congress Press Conference
X
तीन राज्यों की सरकार गवाने वाली कांग्रेस को उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में चौकाने वाले परिणाम आ सकते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की महत्वाकांक्षी भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनो छत्तीसगढ़ में है। कोरबा जिले में कांग्रेस नेताओं ने आज प्रेस को संबोधित किया।

उमेश यादव- कोरबा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में जारी है। कोरबा जिले के बरपाली में न्याय यात्रा के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि, पिछली कहानी देश में दोहराई जा सकती है।

बता दें, राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोरबा जिले से होकर अंबिकापुर और उसके बाद उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होगी। यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त रूप से मीडिया से चर्चा की। वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि, लोकसभा चुनाव के लिए हमारी पूरी तैयारी है। विचारधारा और कार्यक्रम के साथ हम चुनाव लड़ेंगे। हमारा गठबंधन अच्छी स्थिति में होगा। जहां तक सवाल प्रधानमंत्री पद का है तो हम मानते हैं कि, यह कोई ब्यूटी कॉन्टैसट नहीं है।

कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं की, लेकिन उसका वोट परसेंटेज बहुत ज्यादा नहीं गिरा है। लोकसभा चुनाव में इन राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा, इसकी हमें उम्मीद है।

खदानें निजी हाथों में दे रही सरकार : भूपेश

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि, भारत सरकार ने प्रदेश में कोयला खनन के अधिकार ज्यादातर निजी पार्टी को दिए हैं। हालांकि एनएमडीसी के स्वामित्व वाले क्षेत्र में भी निजी हाथों को खनन का अधिकार दिए जाने के प्रयास को हमने नाकाम कर दिया है।

महंत को अच्छे परफार्मेंस की उम्मीद

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि, इस बार लोकसभा चुनाव मुद्दों पर आधारित होगा और कांग्रेस इसमें अच्छा परफॉर्मेंस करेगी। देश के बड़े हिस्से में भाजपा और सहयोगी दलों की सरकार चल रही है। कुछ राज्यों में ही कांग्रेस सिमटी हुई है। इन सब के बीच विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का काम जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story