आचार संहिता का उल्लंघन : दो शिक्षकों को भेजा कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

Code of Conduct
X
दो शिक्षकों ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। साथ ही कहा गया है कि, जवाब नहीं दिया तो कार्रवाई होगी।

आकाश पवार/पेंड्रा- छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही कहा गया है कि, 24 घंटे में जवाब नहीं दिया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस नोटिस में राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने और चुनाव प्रचार करने के संबंध में समाचार प्रकाशित करने का जिक्र किया गया है। यह नोटिस कोरबा के अनुविभागीय अधिकारी और सहायक रिटर्निग ऑफिसर ने भेजा है।

बता दें, लोकसभा चुनाव के चलते आचार सहिंता लगी हुई है। ऐसे में किसी भी तरह का चुनाव प्रचार या किसी योजना का ऐलान करने पर रोक लगी हुई है। इसके बावजूद दो शिक्षकों ने ऐसा करने की जहमत उठाई है। इसलिए दोनों को नोटिस भेजा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story