तेरी मेहरबानियां : काल बनकर घर में घुसे कोबरा पर झपट पड़े दो वफादार डॉग्स, फिर क्या हुआ देखिए VIDEO

cobra and dogs
X
कोबरा और डॉग्स के बीच लड़ाई
लोरमी में घर में घुसे कोबरा सांप और दो डॉग्स के बीच हुए लड़ाई में सांप के हमले से एक डॉग की मौके पर मौत हो गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राहुल यादव- लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी से किंग कोबरा और डॉग बीच लड़ाई का मामला सामने आया है। दोनों के बीच हुए जंग में किंग कोबरा ने एक डॉग को मौत के घाट उतार दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह वीडियो लोरमी का है। जहाँ एक घर मे डॉग और कोबरा सांप के जंग का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। जो अब जमकर वायरल भी हो रहा है। दो डॉग घर कि निगरानी कर रहे थे। इसी बीच दोनों के सामने कोबरा सांप की एंट्री हो जाती है। फिर क्या था दोनों डॉग सांप के साथ भीड़ गए। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, कैसे दोनों डॉग कोबरा पर झपट मरते हैं।

इसे भी पढ़ें....CISF की एचआर नीति का अनावरण : सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए बल को करेगी प्रोत्साहित

dead dog
कोबरा के डसने से एक डॉग की हुई मौत

मौके पर हुई डॉग की मौत

डॉग्स के अटैक के बाद कोबरा सांप भी हार नहीं मानता है और वह भी दोनों से भीड़ जाता है। डॉग उसे भौकने लगते है तभी दोनों पर किंग कोबरा अटैक करता है। बार- बार अटैक करने पर एक डॉग की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद किंग कोबरा वहां से निकल गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story