पूर्व सीएम से वन मंत्री के सवाल : घोटाले के आरोपी से मिलने की आतुरता क्यों, आखिर यह रिश्ता कहलाता क्या है?

Coal scam, Jailed Suryakant Tiwari, Kedar Kashyap, Bhupesh Baghel
X
वन मंत्री केदार कश्यप और पूर्व सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि, विष्णु के सुशासन' में गरीब जनता का पैसा खाने वाला कोई व्यक्ति नहीं बचेगा। उन्होंने पूर्व सीएम बघेल से कई सवाल पूछे हैं।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कोयला घोटाले में जेल में बंद आरोपी सूर्यकांत तिवारी से मिलने की कोशिश करने पर पूर्व सीएम बघेल पर सवाल उठाए हैं।

जेल में नहीं मिलने देने पर बिफरे श्री बघेल पर सवालों की बौछार करते हुए श्री कश्यप ने पूछा है कि, घोटाले के मामले में जेल में बंद आरोपियों से बघेल को क्या काम पड़ गया और वह सूर्यकांत से मिलने के लिए इतने उतावले क्यों हो गए? आरोपी तिवारी के पत्र लिखने के बाद से बघेल को कौन-सा डर सता रहा है? श्री कश्यप ने कटाक्ष करते हुए बघेल से यह जानना चाहा है कि घोटाले के आरोपी सूर्यकांत से उनका क्या नाता है और यह रिश्ता कहलाता क्या है?

बघेल को कौन सा डर सता रहा

प्रदेश के वन और सहकारिता मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि, कोयला घोटाले में जेल में पिछले लगभग दो साल से बंद एक आरोपी, जिसे कई महीनों से जमानत तक नहीं मिल रही है, से मिलने की ऐसी आतुरता 'आईने की तरह' साफ बता रही है कि, बघेल को एक बड़ा डर सता रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, मानो सूर्यकांत ने कोर्ट में याचिका लगाकर बघेल को यह इशारा कर दिया है कि अब वह ज्यादा दिन तक राज दफन नहीं कर सकता। ज्यादा दिन तक चुप नहीं रह पाएगा।

इसे भी पढ़ें...लैंपस प्रभारी की दादागिरी : अधिकार नहीं फिर भी 4 ऑपरेटरों को नौकरी से निकाला

आरोपी से मिलने की जल्दबाजी क्यों

क्या इसीलिए बघेल अब उससे मिलकर इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं कि, कहीं उनका पर्दाफाश तो नहीं हो रहा है? अन्यथा तो किसी भी आरोपी से मिलने की इतनी जल्दबाजी, इतनी आतुरता बघेल क्यों दिखा रहे हैं? नहीं मिलने देने पर बिफरकर इतनी नाराजगी क्यों जता रहे हैं? श्री कश्यप ने कहा कि जब सूर्यकांत ने कोर्ट में यह लिखकर दे दिया है तो कोर्ट की अपनी प्रक्रिया है, कोर्ट उसको देखेगी। उसमें भूपेश बघेल तो कोर्ट का काम नहीं कर सकते हैं और न ही पुलिस का काम कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story