लगेगी मंत्रीजी की चौपाल : 4 जुलाई से भाजपा कार्यालय में रोज एक मंत्री सुनेंगे समस्याएं

chhattisgarh bjp office
X
छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यालय
प्रदेश सरकार आम जनता की समस्याएं सुनने और उनका निराकरण करने के लिए मंत्रीजी की चौपाल लगाएगी।  

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार आम जनता की समस्याएं सुनने और उन्हें हल करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। 4 जुलाई से प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रतिदिन एक मंत्री बैठेगा और आम जनाता की समस्याएं सुनेगा।

प्रदेश सरकार 4 जुलाई से मंत्रियों की चौपाल फिर से शुरू करने जा रही है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रतिदिन एक मंत्री दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चौपाल लगाएंगे। कहा गया है कि, दिवस विशेष पर मौजूद मंत्री जी पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

4 जुलाई से ये मंत्री बैठेंगे-

मंत्री लखन लाल देवांगन 4 जुलाई को बैठेंगे।

मंत्री दयाल दास बघेल 5 जुलाई को बैठेंगे।

डिप्टी CM अरुण साव 8 जुलाई को बैठेंगे।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 9 जुलाई को बैठेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story