पुराने साथी से मिलकर याद आए गुजरे दिन : साय के पुराने साथी अनेर सिंह पहुंचे सीएम हाउस, श्रवण यंत्र भेंटकर पूछा-अब सुनावत हे...

CM Sai with his old associate Aner Singh
X
सीएम साय के साथ उनके पुराने साथी अनेर सिंह
सीएम विष्णुदेव साय से रविवार को उनके रायपुर निवास में जशपुर जिले के अनेर सिंह मिलने आए। इस खास मुलाकात ने सीएम श्री साय को अपने विधायकी और संघर्ष के दिनों की याद दिला दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से रविवार को उनके रायपुर निवास में जशपुर जिले के अनेर सिंह मिलने आए। इस खास मुलाकात ने सीएम श्री साय को अपने विधायकी और संघर्ष के दिनों की याद दिला दी। अनेक यात्राएं, अनेर सिंह के दुलदुला निवास में गुजारे दिन, राजदूत की सवारी, 90 के दशक के पुराने किस्से-कहानियां और घर-परिवार की जब बातें हुई।

जशपुर जिले के ग्राम सिरिमकेला के रहने वाले अनेर सिंह दरअसल पिछले 15-20 सालों से कान की समस्या से ग्रसित है और उन्हें सुनने में कठिनाई होती है। धीरे-धीरे उनकी श्रवण क्षमता कम हो गई। सीएम श्री साय को जब यह बात पता चली तो उन्होंने तत्काल उन्हें मिलने के लिए बुलाया और स्वयं उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया।

सीएम साय ने दिया श्रवण यंत्र

सीएम विष्णुदेव साय ने अनेर सिंह से ढेर सारी बाते की, उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने यंत्र लगाने के बाद पूछा आवाज आत हे, सुनात हे। श्री सिंह ने जवाब दिया कि, अब अच्छे से आवाज आ रही है और इसे चलाना भी सीख गया हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पहले जैसा पाकर अपनी खुशी भी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने कहा कि, अपनों से मुलाकात हमेशा सुखद होता है। उन्होंने श्री सिंह से जशपुर आकर मिलने का वादा भी किया है। इस दौरान कृष्ण कुमार राय और समाज कल्याण विभाग के अपर संचालक पंकज वर्मा भी साथ में मौजूद थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story