नन्हे पावर लिफ्टर्स से मिले सीएम : नेशनल जूनियर और सब जूनियर खेलने दिल्ली पहुंचे हैं त्तीसगढ़ के 32 खिलाड़ी

CM Sai met the players
X
खिलाड़ियों से मिले सीएम साय
आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 32 पावर लिफ्टर खिलाड़ियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सदन में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नेशनल जूनियर और सब जूनियर प्रतियोगिताओं में भाग लेने आए छत्तीसगढ़ के 32 पावर लिफ्टर खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा किए और राज्य सरकार से मिल रहे समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

दिल्ली दौरे पर गए थे सीएम साय

बता दें कि, सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली के दौरे पर गए हुए थे। वे BJP संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर से दिल्ली गए थे। हालांकि PM नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण के बाद आज वे वापस लौट आएंगे। मुख्यमंत्री साय दोपहर 2.30 बजे दिल्ली से रायपुर आएंगे।

जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला

दिल्ली में दौरे के वक्त सीएम श्री साय ने आगे कहा कि विधानसभा के चुनाव में हमें छत्तीसगढ़ की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला। छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने मोदी की गारंटी, भारतीय जनता पार्टी, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया और चौथी बार हम लोगों ने सरकार बनाई। पहले की तीन बार की जो भाजपा सरकार थी, उससे भी ज्यादा आशीर्वाद भाजपा को मिला। 54 सीटें और 46% से ज्यादा वोट पार्टी को मिला। जनता के भरोसे पर खरा उतरते हुए हमने 100 दिनों में मोदी की गारंटी के प्रमुख वादे को पूरा किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story