डाक्टर की गलती से बच्चा हुआ दिव्यांग : सीएम साय से लगाई इंसाफ की गुहार, जांच के आदेश

Parents arrived in public darshan
X
जनदर्शन में पहुंचे माता- पिता
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के जनदर्शन कार्यक्रम में प्रदेशभर से लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं। आज तिल्दा से एक अजीब शिकायत सामने आई। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के तिल्दा- नेवरा में एक बच्चा खेलते- खेलते गिर गया, जिससे बच्चे का हाथ फैक्चर हो गया। परिजन बच्चे को लेकर तत्काल ही स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर ले गए। जहां डॉक्टर ने गलत तरीके से बच्चे के हाथ में प्लास्टर बांध दिया। जिससे बच्चे के हाथ काम करना बंद कर दिया है। जिसके बाद परिजनों ने थाने में दरायी है। लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। मजबूरन उन्होंने सीएम साय का दरवाजा खटखटा कर गुहार लगाई है।

दरसअल, मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में तिल्दा नेवरा इलाके के ग्राम तुलसी निवासी अनुज बंजारे अपनी पत्नी पूर्णिमा और बेटे दीपेश बंजारे के साथ पहुंचे। उन्होंने सीएम श्री साय को बताया कि, वो तिल्दा के सब्जी मंडी में हमाल का काम करते हैं। 24 अगस्त 2023 को उनके पुत्र का बायां हाथ खेलते हुए फैक्चर हो गया। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय चिकित्सक के क्लिनिक जाकर उसका इलाज करवाया। जहां डॉक्टर ने 1700 रुपए लेकर प्लास्टर किया। आराम ना मिलने पर बेटे को दूसरे अस्पताल ले गए. जहां पता चला कि प्लास्टर गलत तरीके से किया गया है, जिसके कारण हाथ में मवाद और सूजन आ गया है। वहां से रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया। बेटे का इलाज के लिए एम्स रायपुर गए तो वहां के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का हाथ कभी ठीक नहीं होगा और अब उसका बायां हाथ काम करना बंद कर दिया है।

दिव्यांग हुआ बच्चा
दिव्यांग हुआ बच्चा

सीएम साय ने अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश

एम्स से वापिस आकर ईलाज के लिए हम उसी डॉक्टर के पास गए तो उन्होंने 3 माह तक फिजियोथैरिपी करवाने कहा। हमने फिजियोथैरिपी करवाया पर फ़िर भी हाथ में कोई सुधार नहीं हुआ और अब ईलाज से उसने मना कर दिया। मैने डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर कराया है. लेकिन अभी हमें तक हमें न्याय नहीं मिल पाया है। शिकायत के बाद सीएम विष्णु देव साय ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story