यातायात नियमों से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं : सड़क पर भंडारा कराने, केक काटने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Chief Secretary Amitabh Jain, police action , Chhattisgarh News In  Hindi, violate traffic rules, ra
X
मुख्य सचिव अमिताभ जैन
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। मुख्य सचिव ने सार्वजनिक मार्गों का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में गुरूवार को उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सड़कों पर जन्मदिन मनाने, पंडाल लगाने, भंडारा आयोजित करने की प्रवृतियों को हतोत्साहित करने और सार्वजनिक यातायात को बाधित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सार्वजनिक मार्गों पर अवरोध पर कठोर कार्रवाई

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि, कोई भी व्यक्ति यदि सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करने वालों पर एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियमों, भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सड़कें केवल आवागमन के लिए हैं, निजी आयोजनों के लिए नहीं

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि, सड़कें केवल आवागमन के लिए हैं, निजी आयोजनों के लिए नहीं। जन्मदिन, पार्टियां और अन्य कोई भी निजी कार्यक्रम सार्वजनिक सड़कों पर आयोजित करने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी। ऐसे आयोजनों में शामिल वाहनों को जब्त करने और आयोजकों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। जिम्मेदार व्यक्तियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत उत्तरदायी ठहराया जाएगा।

एसओपी तैयार करें पुलिस विभाग

उन्होंने ने कहा कि, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे किसी भी अवैध आयोजन को तुरंत रोकें और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करें। इस तरह की अवांछित गतिविधियों को रोकने और संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए एसओपी तैयार करने पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए।

जनजागरूकता अभियान चलाए

मुख्य सचिव ने कहा कि, इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। नागरिकों को स्पष्ट संदेश मिले कि सार्वजनिक मार्गों पर अवैध आयोजन पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। उन्होंने जनसंपर्क विभाग को विभिन्न प्रचार माध्यमों का उपयोग करते हुए आमजनों को इस सम्बन्ध में जागरूक करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में रखें नजर

उन्होंने ने कहा कि, किसी क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएँ दोबारा होती हैं, तो संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इस सम्बन्ध में सख्त निगरानी रखें। विशेष सतर्कता दल गठित करें, जो ऐसी घटनाओं पर नजर रखेंगे और कार्रवाई करेंगे।

सार्वजनिक मार्गों का दुरुपयोग ना हो

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि, सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय से कार्य करें। सार्वजनिक मार्गों का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में न हो।

ये लोग रहे मौजूद

इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, रायपुर और बिलासपुर के पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, परिवहन, नगरीय प्रशासन, विधि विभाग और जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story