मुख्य सूचना आयुक्त की कवायद तेज : चार सदस्यीय सर्च कमेटी गठित, कई अफसरों के नाम रेस में शामिल 

State Information Commission
X
मुख्य सूचना आयुक्त की कवायद तेज
छत्तीसगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए राज्य सरकार ने चार सदस्यीय सर्च कमेटी भी गठित कर दी है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए राज्य सरकार ने चार सदस्यीय सर्च कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी ACS मनोज पिंगुवा की अध्यक्षता में बनी है। सर्च कमेटी में IAS निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा, अविनाश चंपावत शामिल हैं। ये सदस्य आवेदनों की स्क्रुटनी कर नाम तय करेगी। अब तक मुख्य सूचना आयुक्त के लिए कुल 58 आवेदन आ चुके हैं।

दरअसल, पिछले तीन साल से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली है। इसको लेकर अब चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। कमेटी को मुख्य सूचना आयुक्त के प्राप्त आवेदनों के संबंध में मापदंड तय और परीक्षण कर अनुशंसा देने के लिए कहा गया है। इस कमेटी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बनाया गया है। मुख्य सूचना आयुक्त के चयन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी होती है। जिसमें मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष भी शामिल होते हैं। विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के भी शामिल होने के संकेत है।

undefined

इन्होंने ने किया है आवेदन

मुख्य सूचना आयुक्त के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन, निवर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा, पूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल और पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी, वर्तमान सूचना आयुक्त नरेंद्र शुक्ला, रिटायर आईएएस उमेश अग्रवाल, संजय अलंग, पूर्व सूचना आयुक्त मनोज त्रिवेदी समेत 58 लोगों ने आवेदन किया है।

नए मुख्य सचिव की अटकलें भी हुई तेज

जिस तरह सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त चयन की प्रक्रिया तेज की है, उससे लगता है कि बजट सत्र के बाद राज्य सरकार अमिताभ जैन को सीआईसी बनाया जाएगा। वहीं उनकी जगह रेणु पिल्ले, ऋचा शर्मा और मनोज पिंगुआ में से किसी को मुख्य सचिव का दायित्व सौंपा जा सकता है। फिलहाल मुख्य सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल 30 जून तक है। उन्होंने अपने कार्यकाल का चार साल नवंबर महीने में पूरा कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story