CG की बड़ी खबर : बिजली के दाम बढ़े, गर्मी कर रही मौत का तांडव, लग्जरी बस जलकर खाक

CG LATEST NEWS
X
CG LATEST NEWS
हीट वेव का कहर इतना बढ़ गया है कि इसकी चपेट में आने से इंसानों के साथ-साथ परिंदे भी मरने लगे हैं। तेज धूप और लू के चलते सभी परेशान हैं।

बिलासपुर। हीट वेव का कहर इतना बढ़ गया है कि इसकी चपेट में आने से इंसानों के साथ-साथ परिंदे भी मरने लगे हैं। तेज धूप और लू के चलते सभी परेशान हैं। पक्षियों को पीने का पानी नहीं मिलने से वे तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे हैं।

हीट वेव का कहर जारी: लू की चपेट में आने से परिंदे भी तोड़ रहे दम, गर्मी कर रही मौत का तांडव- हीट वेव का कहर इतना बढ़ गया है कि इसकी चपेट में आने से इंसानों के साथ-साथ परिंदे भी मरने लगे हैं। तेज धूप और लू के चलते सभी परेशान हैं। पक्षियों को पीने का पानी नहीं मिलने से वे तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे हैं।

लापरवाही : बिना बिजली सप्लाई बंद किए लाइनमैन को खंभे पर चढ़ाया, तार को छूते ही झुलसा : बिलासपुर जिले में बिजली सुधारते समय हादसा हो गया। दरअसल, बिजली लाइन सुधारते समय लाइनमैन का हाथ झुलस गया। हादसे में बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई। यह पूरा मामला शनिचरी बाजार के पास की है।

बिजली के दाम बढ़े : घरेलू में प्रति यूनिट 20 पैसे की बढ़ोत्तरी, कंपनी ने बताया हुआ है 4 हजार चार सौ करोड़ का नुकसान... छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने बिजली की दर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि, बीते वर्षों में बिजली कंपनी को 4 हजार 4 सौ करोड़ का घाटा हुआ है। बिजली विभाग को 20 फीसदी का नुकसान हुआ है। जिसको लेकर राज्य सरकार ने बिजली कंपनी को घाटे की भरपाई के लिए 1 हजार करोड़ का अनुदान दिया है। अब बिजली की दरों में 8.35 फीसदी की वृद्धि होगी और 20 पैसे प्रति यूनिट की दर से रेट में बढ़ोत्तरी होगी।

अफसर-भाजपा नेता आमने-सामने : SDO की नोटिस पर भड़के साहू, बोले- बड़ी मेहनत से पास कराया स्टापडेम, ग्रामीणों को मिलना चाहिए लाभ – छत्तीसगढ़ के नवापारा के सुंदरकेरा गांव में जल संसाधन विभाग के एसडीओ दीपक देव और भाजपा नेता नत्थूराम साहू स्टाप डेम के निर्माण को लेकर आमने- सामने आ गए है। गांव के बहुत ही प्रतिष्ठित वरिष्ठ भाजपा नेता नत्थूराम साहू का कहना है कि, गांव के नाला में यदि एक सवा करोड़ रूपए की लागत से स्टाप डेम बन रहा है तो उसका समुचित लाभ किसानों को मिलना चाहिए।

लग्जरी बस जलकर खाक : जगदलपुर से रायपुर लौटते समय अभनपुर के पास एसी का पाइप फटने से 35 यात्री बाल- बाल बचे- छत्तीसगढ़ के राजिम जिले के अभनपुर में बड़ा हादसे होते- होते रह गया। शनिवार को यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई।बस में 35 यात्री सवार थे, किसी तरह लोगों ने सूझबूझ से लोगों ने अपनी जान बचाई। बताया जाता है कि, ऐसी पाइप फटने की वजह से आग लगी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story