बेरोजगार युवाओं से ठगी : कंपनी ने जॉब दिलाने के नाम पर जमा कराए पैसे, अब ताला लगाकर हो गए फरार 

The victim youth complained to the SP
X
पीड़ित युवाओं ने की एसपी से शिकायत
सरगुजा में बुसा प्राइवेट मार्केटिंग लिमिटेड नाम की कंपनी ने युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठग कर फरार हो गई। जिसके बाद पीड़ितों ने एसपी से शिकायत की है।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यहां के बुसा प्राइवेट मार्केटिंग लिमिटेड नाम की कंपनी ने युवाओं को नौकरी के नाम पर पैसा जमा कराया था। जिसके बाद कई महीने बीत जाने के बाद भी युवाओं को नौकरी नहीं मिली। वहीं कंपनी अब युवाओं से पैसे ठग कर ताला लगाकर फरार हो गई है।

दरअसल, यह पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। जहां के तुलसी चौक के पास बुसा प्राइवेट मार्केटिंग लिमिटेड कंपनी का संचालन किया जा रहा था।कंपनी ने युवाओं को ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर 8 हजार रुपये जमा करवाए थे। साथ ही कंपनी ने नौकरी लगने के बाद 15 हजार से 20 हजार रुपए तक सैलरी देने की बात कही थी।

इसे भी पढ़ें....छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष : साल भर आयोजित होंगे कार्यक्रम

पीड़ितों ने एएसपी से की शिकायत

कई महीने गुजर जाने के बाद भी कंपनी ने युवाओं को किसी भी प्रकार का कोई नौकरी नहीं दिया। जिसके बाद वाओं ने तुलसी चौक स्थित दफ्तर जाकर देखा तो दफ्तर बंद मिला। इसके बाद पीड़ित युवाओं ने इसकी शिकायत सरगुजा एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों से की है। पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत के बाद गांधीनगर पुलिस आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story