चंद्रशेखर शुक्ला की राहुल को चिट्ठी : पूछे तीन सवाल- झीरम मामले में क्या आपने लखमा को दे दी है क्लीन चिट?

Chandrashekhar Shukla, who joined BJP from Congress, wrote a letter to Rahul
X
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए चंद्रशेखर शुक्ला ने राहुल को लिखी चिट्ठी
चंद्रशेखर शुक्ला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने तीन प्रमुख सवाल उठाये हैं और झीरम घाटी कांड में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े किये हैं और तीन प्रश्न पूछे हैं। 

रायपुर। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए चंद्रशेखर शुक्ला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने तीन प्रमुख सवाल उठाये हैं और झीरम घाटी कांड में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े किये हैं।

चंद्रशेखर शुक्ला ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि, माननीय राहुल गांधी जी, छत्तीसगढ़ की पावन धरा में आपका स्वागत है। कांग्रेस का पूर्व कार्यकर्ता होने के नाते कुछ प्रश्न जो सदैव मुझे परेशान करते रहे हैं, मैं आपसे करना चाहता हूं, आपेक्षा, आगृह है कि, आप जवाब देंगे।

शुक्ला की चिट्ठी
शुक्ला की चिट्ठी

ये हैं चंद्रशेखर शुक्ला तीन प्रमुख सवाल-

1. जिस श्री कवासी लखमा को पूरा छत्तीसगढ़ और पूरा कांग्रेस झीरम घाटी नरसंहार का संदिग्ध मानता है। जिसे तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने भी 2013 में संदिग्ध ठहराया था। उनको आपने क्या क्लीन चिट देकर लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है?

2. क्या झीरम के शहीदों को आप शहीद नहीं मानते हैं या सिर्फ शहीद सिर्फ वही हैं जो आपके परिवार से हैं। आपने इनको न्याय दिलाने के लिये संसद में कितनी बार मांग और प्रयास किया है?

3. पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जिन सबूतों को जेब में डाल के रखे हुये हैं। वे सबूत कब बाहर आयेंगे? अब तो आपकी सरकार भी चली गई है, माननीय भूपेश बघेल जी किसे बचाना चाहते हैं?

झीरम घाटी का सबूत पेश करें पूर्व सीएम बघेल

उन्होंने आगे लिखा की, मेरा यह मानना है कि, झीरम घाटी का नरसंहार कांग्रेस के नेताओं की आपसी खूनी रंजिश की परीणिती है। जिसमें शहीद विद्या भैय्या, शहीद नंद कुमार पटेल, शहीद महेन्द्र कर्मा जी और शहीद उदय मुदलियार सहित 31 अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शहादत देनी पड़ी थी। उन्होंने आगे लिखा कि, मेरा शहीद उदय मुदलियार के परिवार से भी आग्रह है कि, राजनांदगांव चुनाव के प्रत्याशी भूपेश बघेल जी को सबूत को सार्वजनिक करने का आग्रह करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story