CG Assembly Budget Session : मार्च में नहीं हुआ रेडी टू ईट का भंडारण, मंत्री के जवाब पर सभापति ने दी हिदायत 

CG Assembly Budget Session
X
ध्यानाकर्षण में रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता का मामला उठा
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के ध्यानाकर्षण में कांग्रेस विधायक ने रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता मामला उठाया। मंत्री ने वितरण नहीं होना बताया, तो आसंदी से सभापति ने दी चेतावनी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के ध्यानाकर्षण में रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता का मामला उठा। विधायक बालेश्वर साहू ने आपूर्ति नहीं होने पर सवाल पूछा तो मंत्री ने कहा कि, कहीं पर कोई गड़बडी नहीं है,15 से 30 तारीख तक भंडारण करना होता है, लेकिन मार्च में नहीं हुआ। इस पर सभापति ने हस्तक्षेप करते हुए हुए समय पर वितरण करने की चेतावनी दी।

विधायक बालेश्वर साहू ने मामले में सवाल पूछते हुए कहा- जांजगीर चांपा क्षेत्र में लम्बे समय से रेडी टू ईट वितरण नहीं किया जा रहा है। जिस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- यह कहना गलत है, बीज निगम से रेडी टू ईट वितरण नहीं किया जा रहा है। सभी जगह आपूर्ति हो रही है, कहीं पर कोई गड़बडी नहीं है। 15 से 30 तारीख तक भंडारण करना होता है, लेकिन मार्च में नहीं हुआ। सभापति ने आसंदी से निर्देश देते हुए कहा- हर मंगलवार को वितरण हो, यदि कोई खामिया है, तो उसकी जाँच करा ले।मंत्री राजवाड़े ने कहा- अफसरों को निर्देश कर देंगे।

स्थानीय युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार- कांग्रेस विधायक

वहीं बलौदाबाजार भाटापारा के औद्योगिक इकाइयों में रोजगार का मुद्दा भी उठा। कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने तकनीकी मंत्री का ध्यानआकर्षण कराते हुए कहा - जिले के औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। जिस पर मंत्री विजय शर्मा ने कहा- यह कहना सही नहीं है, स्थानीय युवाओं में रोजगार को लेकर रोष है। औद्योगिक इकाइयों में उद्योग नीति तहत स्थानीय युवाओं को प्लेसमेंट मिल रहा है।

प्लेसमेंट कैंपों में बाहरी लोगों को मिला रहा जॉब- संदीप साहू

विधायक संदीप साहू ने कहा- प्लेसमेंट कैंपों की निगरानी नहीं होने से बाहरी लोग रोजगार पा रहे हैं। अल्ट्राटेक को छोड़कर बाकि सीमेंट फैक्ट्री में रोजगार नहीं दिया जा रहा है, मंत्री ने जो आंकड़े दिए वह गलत है। मंत्री विजय शर्मा ने कहा- औद्योगिक नीति के तहत कुशल, अकुशल श्रेणी में भर्तियां हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story